Advertisement
  • होम
  • top news
  • ब्रिटिश प्रधानमंत्री: दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे बोरिस जॉनसन, प्रधानमंत्री मोदी से करेंगे मुलाकात

ब्रिटिश प्रधानमंत्री: दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे बोरिस जॉनसन, प्रधानमंत्री मोदी से करेंगे मुलाकात

ब्रिटिश प्रधानमंत्री का भारत दौरा: अहमदाबाद। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनस आज दो दिवसीय भारत दौरे पर गुजरात पहुंचे. अहमदाबाद में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने उनका स्वागत किया. यहां आज ब्रिटिश प्रधानमंत्री निवेशकों के साथ एक बैठक और वडोदरा में बुलडोजर प्लांट का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वो दिल्ली के लिए रवाना होंगे। […]

Advertisement
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन-भारत दौरा
  • April 21, 2022 12:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

ब्रिटिश प्रधानमंत्री का भारत दौरा:

अहमदाबाद। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनस आज दो दिवसीय भारत दौरे पर गुजरात पहुंचे. अहमदाबाद में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने उनका स्वागत किया. यहां आज ब्रिटिश प्रधानमंत्री निवेशकों के साथ एक बैठक और वडोदरा में बुलडोजर प्लांट का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वो दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

बुलडोजर प्लांट का करेंगे उद्घाटन

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री अपने भारत दौरे के पहले दिन आज गुजरात के वडोदरा के हलोल में बुलडोजर बनाने वाली जेसीबी यूनिट का उद्घाटन करेंगे. ब्रिटिश मूल की कंपनी जेसीबी की ये भारत में छठी उत्पादन यूनिट होगी. इसकी लागत 650 करोड़ रुपये है. बता दें कि भारत की राजनीति में इस वक्त बुलडोजर को लेकर काफी बहस छिड़ी हुई. देश के कई राज्यों की सरकार और दिल्ली नगर निगम इसका इस्तेमाल अवैध कब्जों के खिलाफ कर रही है।

साबरमती आश्रम भी जाएंगे

गुजरात दौरे में आज प्रधानमंत्री जॉनसन साबरमती आश्रम भी जाएंगे. इसके बाद वो गांधीनगर में स्थित अक्षरधाम मंदिर का भी दौरा करेंगे. इस दौरान उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद होंगे।

22 अप्रैल को होगी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अपने गुजरात दौरे के बाद 22 अप्रैल को नई दिल्ली के रवाना होंगे. जहां पर वो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. दोनों नेताओं के बीच इस मुलाकात में कई मसलों पर चर्चा होने की उम्मीद है. जिसमें राजनियक,रणनीतिक रक्षा और आर्थिक साझेदारी शामिल है।

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement