WFI बनाम पहलवानों के दंगल के बीच आरोपी बृजभूषण का ट्वीट- 'मैं दल से बड़ा नहीं…'

नई दिल्ली : कुश्ती महासंघ और पहलवानों के बीच दंगल शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. यह दंगल अब सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन गया है. पक्ष और विपक्ष में तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. इस बीच, कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का एक ट्वीट सामने आया है जिसमें उन्होंने अपने समर्थकों को बड़ा संदेश दिया है. बृजभूषण ने अपने समर्थकों से पूरे विवाद से खुद को दूर रखने की अपील की है. साथ ही उन्होंने समर्थकों को किसी तरह की टिप्पणी ना करने के लिए कहा है.

और मै ऐसे पोस्ट और ट्रेंड्स का खंडन करता हूँ
मै दल से बड़ा नहीं हूँ, मेरा समर्पण मेरी निष्ठा प्रमाणिक है
मेरे शुभचिन्तक और समर्थक कृपया ऐसे पोस्ट से दूर रहें, लाइक तो क्या कुछ कमेंट भी न करें@amitmalviya @RadhamohanBJP

— BrijBhushan Sharan Singh (@sharan_mp) January 22, 2023

बृजभूषण का ट्वीट

इसी कड़ी में बृजभूषण ने एक के बाद दो ट्वीट किए हैं.अपने पहले ट्वीट में वह लिखते हैं- ‘अनुरोध- सोशल मीडिया पर कुछ आपत्तिजनक स्लोगन, ग्राफिक्स, हैशटैग की जानकारी मिल रही है। यदि ऐसा कुछ भी है जिससे किसी राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन, सम्प्रदाय या जाति-धर्म की गरिमा को ठेस पहुंचे तो मैं उसके प्रति असहमत रहूँगा.’ अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा- ‘और मैं ऐसे पोस्ट और ट्रेंड्स का भी खंडन करता हूं. क्योंकि मैं दल से बड़ा नहीं हूं, मेरा समर्पण मेरी निष्ठा प्रमाणिक ही रही है. मेरे शुभचिंतक और समर्थक भी कृपया करके ऐसे पोस्ट से दूर रहें, लाइक तो दूर इस तरह के पोस्ट पर कुछ कमेंट भी ना करें.’

फैसले के कारण रद्द हुई बैठक

भारतीय कुश्ती फेडरेशन (WFI) में लगातार संग्राम जारी है। ऐसी उम्मीद की जा रही थी, आज फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर कोई फैसला लिया जा सकता है। उन्होंने 22 जनवरी यानी रविवार को यूपी के अयोध्या में कुश्ती संघ के कार्यकारिणी की एक बैठक बुलाई थी। लेकिन आज अचानक इस बैठक को रद्द कर दिया गया। ये फैसला खेल मंत्रालय द्वारा तत्काल प्रभाव से WFI के सभी गतिविधियों पर रोक के चलते लिया गया है। अब अगले 4 सप्ताह तक ये बैठक नहीं होगी।

असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर हुए निलंबित

बता दें कि शनिवार के दिन खेल मंत्रालय ने WFI के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर को अनुशासनहीनता के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया था। वहीं इसी के साथ पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच पूरी होने तक WFI के सारी गतिविधियों पर रोक भी लगा दी गई है।

VIRAL: नोएडा में पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, कार सवार लोगों ने लोहे की राड से दुकानदार को पीटा

Tags

Brij Bhushan Sharan SinghBrijbhooshan sharan singh tweet on wrestlers protestMinistry of SportswfiWFI बनाम पहलवानों के दंगल के बीच आरोपी बृजभूषण का ट्वीट- 'मैं दल से बड़ा नहीं...'wrestlerwrestlingकुश्तीखेल मंत्रालयपहलवानबृजभूषण शरण सिंह
विज्ञापन