पटना: विपक्षी दलों की बैठक से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में विचारधारा की लड़ाई है जहां एक ओर कांग्रेस की भारत जोड़ो वाली विचारधारा है वहीं दूसरी तरफ RSS की भारत तोड़ो वाली विचारधारा है इसलिए हम आज बिहार में आए हैं.
राहुल गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस का DNA बिहार में है. जहां लोगों ने हमारी भारत जोड़ो यात्रा में बहुत मदद की. राहुल गांधी आगे कहते हैं कि मैं अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जिस राज्य में भी गया वहाँ बिहार के लोग हमारे साथ चले. आपने हमारी यात्रा के दौरान मदद की क्योंकि आप मानते हो और गहरी विचारधारा को समझते हो. भाजपा को घेरते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा कि बीजेपी हिंदुस्तान को तोड़ने और नफरत फैलाने का काम कर रही है जबकि कांग्रेस का विश्वास मोहब्बत में है.
जैसे नफरत को नफरत नहीं हरा सकती है वैसे नफरत को केवल मोहब्बत ही काट सकती है. यहां विपक्षी दल आए हुए हैं जो एकसाथ मिलकर बीजेपी को हराने जा रहे हैं. विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार पर बात करते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा कि कर्नाटक में बीजेपी का क्या हश्र हुआ आपने देखा होगा.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे कहा कि हम तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान जीतेंगे और बीजेपी कहीं नजर नहीं आएगी. हम जीतेंगे क्योंकि हम गरीबों के साथ खड़े हैं लेकिन बीजेपी का मतलब सिर्फ 2-3 लोगों को फायदा पहुंचाना है.
पटना पहुंचने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी विपक्षी एकजुटता के मंच से पार्टी कार्यकर्ताओं को अपना संबोधन दिया. उन्होंने कहा कि , इस कांग्रेस ऑफिस से जो भी नेता निकला वे देश के आजादी के लिए लड़ा। हमें गर्व है कि देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी इसी धरती से थे…अगर हम बिहार जीत गए तो सारे भारत में हम जीत जाएंगे। इसके अलावा खरगे ने कहा कि विपक्षी पार्टियों को एक लाने के लिए पहला कदम राहुल गांधी जी ने उठाया. सभी पार्टियां मिलकर भाजपा के खिलाफ लड़े ये कदम राहुल जी का था.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…