पटना: विपक्षी दलों की बैठक से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में विचारधारा की लड़ाई है जहां एक ओर कांग्रेस की भारत जोड़ो वाली विचारधारा है वहीं दूसरी तरफ RSS की भारत तोड़ो वाली विचारधारा है इसलिए हम आज बिहार में आए हैं. […]
पटना: विपक्षी दलों की बैठक से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में विचारधारा की लड़ाई है जहां एक ओर कांग्रेस की भारत जोड़ो वाली विचारधारा है वहीं दूसरी तरफ RSS की भारत तोड़ो वाली विचारधारा है इसलिए हम आज बिहार में आए हैं.
#WATCH | There is a war of ideology going on in India. On one side is Congress party's 'Bharat Jodo' ideology and on the other RSS and BJP's 'Bharat Todo' ideology …Congress party's DNA is in Bihar, says Congress leader Rahul Gandhi to party workers in Bihar's Patna pic.twitter.com/XRov71pSB6
— ANI (@ANI) June 23, 2023
राहुल गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस का DNA बिहार में है. जहां लोगों ने हमारी भारत जोड़ो यात्रा में बहुत मदद की. राहुल गांधी आगे कहते हैं कि मैं अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जिस राज्य में भी गया वहाँ बिहार के लोग हमारे साथ चले. आपने हमारी यात्रा के दौरान मदद की क्योंकि आप मानते हो और गहरी विचारधारा को समझते हो. भाजपा को घेरते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा कि बीजेपी हिंदुस्तान को तोड़ने और नफरत फैलाने का काम कर रही है जबकि कांग्रेस का विश्वास मोहब्बत में है.
जैसे नफरत को नफरत नहीं हरा सकती है वैसे नफरत को केवल मोहब्बत ही काट सकती है. यहां विपक्षी दल आए हुए हैं जो एकसाथ मिलकर बीजेपी को हराने जा रहे हैं. विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार पर बात करते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा कि कर्नाटक में बीजेपी का क्या हश्र हुआ आपने देखा होगा.
#WATCH | If we win Bihar, then we can win across the country, says Congress president Mallikarjun Kharge to party workers in Bihar's Patna pic.twitter.com/LW0BE4mxrB
— ANI (@ANI) June 23, 2023
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे कहा कि हम तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान जीतेंगे और बीजेपी कहीं नजर नहीं आएगी. हम जीतेंगे क्योंकि हम गरीबों के साथ खड़े हैं लेकिन बीजेपी का मतलब सिर्फ 2-3 लोगों को फायदा पहुंचाना है.
Patna, Bihar | We will win Telangana, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Rajasthan and BJP will be nowhere to be seen. We will win because we stand with the poor but BJP means giving benefit to only 2-3 people: Congress leader Rahul Gandhi pic.twitter.com/J7GYq9rBcm
— ANI (@ANI) June 23, 2023
पटना पहुंचने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी विपक्षी एकजुटता के मंच से पार्टी कार्यकर्ताओं को अपना संबोधन दिया. उन्होंने कहा कि , इस कांग्रेस ऑफिस से जो भी नेता निकला वे देश के आजादी के लिए लड़ा। हमें गर्व है कि देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी इसी धरती से थे…अगर हम बिहार जीत गए तो सारे भारत में हम जीत जाएंगे। इसके अलावा खरगे ने कहा कि विपक्षी पार्टियों को एक लाने के लिए पहला कदम राहुल गांधी जी ने उठाया. सभी पार्टियां मिलकर भाजपा के खिलाफ लड़े ये कदम राहुल जी का था.