RSS कार्यालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी, लखनऊ में एफआईआर

लखनऊ। राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. यह धमकी सोमवार रात 8:00 बजे वाट्सऐप पर भेजे गए लिंक के जरिए लखनऊ और उन्नाव के संघ कार्यालय को उड़ाने को लेकर दी गई थी. धमकी के बाद लखनऊ में एफआईआर दर्ज करा दी गई है. लखनऊ के मड़ियाव […]

Advertisement
RSS कार्यालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी,  लखनऊ में एफआईआर

Mohmmed Suhail Mewati

  • June 7, 2022 9:45 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. यह धमकी सोमवार रात 8:00 बजे वाट्सऐप पर भेजे गए लिंक के जरिए लखनऊ और उन्नाव के संघ कार्यालय को उड़ाने को लेकर दी गई थी. धमकी के बाद लखनऊ में एफआईआर दर्ज करा दी गई है. लखनऊ के मड़ियाव थाने में संघ कार्यालय के कर्मचारी की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि यह धमकी ऐसे समय पर दी गई है जब नुपूर शर्मा को पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान के बाद चौतरफा विरोध का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, बीजेपी की तरफ से यह कहा गया है कि वे सभी धर्मों का सम्मान करती है. इसके साथ ही, पार्टी ने एक्शन लेते हुए जहां नुपूर शर्मा को एक तरफ सस्पेंड कर दिया तो वहीं दूसरी तरफ नवीन जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.

सलमान खान को मिला धमकी भरा लेटर

बॉलिवुड सुपर स्टार सलमान खान को भी एक दिन पहले ही धमकी भरा पत्र मिला था. इस मामले में मुंबई पुलिस ने सलमान के पिता सलीम खान का बयान दर्ज किया. इस लेटर में लिखा था कि पिता-पुत्र की जोड़ी का हाल भी पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला जैसा होगा. जानकारी के मुताबिक बांद्रा स्थित सलमान खान के घर का दौरा करने और घर के चारों तरफ सुरक्षा बढ़ा दी गई. लेकिन पुलिस अभिनेता सलमान का बयान दर्ज नहीं कर सकी क्योंकि वह उपलब्ध नहीं थे.

पत्र में क्या लिखा था?

खबरों के मुताबिक इस लेटर में लिखा था कि ‘सलीम खान, सलमान खान बहुत जल्दी तुम्हारा हाल भी पंजाबी गायक मूसेवाला जैसा होगा जी.बी. एल.बी..’ अटकलें हैं कि ‘जी. बी’ और ‘एल. बी.’ कुख्यात आरोपी गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई का उल्लेख करते हैं. वैसे तो, पुलिस ने इस पहलू पर कोई बयान नहीं दिया.

सिद्धू मूसेवाला की हुई थी हत्या

बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की बीते महीने पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी. स्थानीय पुलिस के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह हत्या में शामिल हो सकता है. मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय पांडे ने कहा कि उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान द्वारा प्राप्त धमकी भरे पत्र को ‘गंभीरता से’ लिया है.

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement