Advertisement
  • होम
  • top news
  • Bollywood : सलमान खान अब नहीं हैं कुंवारे, कियारा की मौसी के प्यार में हैं दीवाने

Bollywood : सलमान खान अब नहीं हैं कुंवारे, कियारा की मौसी के प्यार में हैं दीवाने

Entertainment :- Salman Khan, हिंदी फिल्म के दबंग अभिनेता और सुपर स्टार सलमान खान ( Salman khan ) अब कुंवारे नहीं रहे, ये हम नहीं कह रहे बल्कि सलमान खान ने अपने शो बिग बॉस ( Bigg Boss ) में माना है कि वो जिंदगी के लम्हों में अकेले नहीं हैं। जी हां हम बात […]

Advertisement
Bollywood
  • February 1, 2022 5:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Entertainment :-

Salman Khan, हिंदी फिल्म के दबंग अभिनेता और सुपर स्टार सलमान खान ( Salman khan ) अब कुंवारे नहीं रहे, ये हम नहीं कह रहे बल्कि सलमान खान ने अपने शो बिग बॉस ( Bigg Boss ) में माना है कि वो जिंदगी के लम्हों में अकेले नहीं हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं। कलर्स चैनल पर चल रहे बिग बॉस की ट्रॉफी को यूं तो तेजस्वी प्रकाश ( Tejasvi Prakash ) ने जीती लेकिन लोगों के दिलों पर चंद लम्हों में राज करने वाली शहनाज गिल ( Shehnaaz Gill ) रही।

ग्रैंड फिनाले में बतौर मेहमान आया शहनाज़ ( Shenaaz Gill ) ने डांस परफॉर्म किया जिसमे सिद्धार्थ ( Siddharth ) की यादों को समेटा गया। उसके बाद जैसे ही सलमान खान से गले लगी तो रो पड़ी और सलमान खान ( Salman khan ) भी रो पड़े। इसके बाद शहनाज़ ने सलमान से कहा, कि वो शादी कर लें और अकेले ना रहे तब सलमान ने पलट कर कहा कि जब वो सिंगल हो जाएंगे तो कर लेंगे। तब शहनाज ने कहा अच्छा अच्छा ” कमिटेड ” हो।

क्या अभी भी सलमान के दिल में है कियारा की मौसी

सलमान ख़ान ( Salman khan ) और कियारा आडवाणी ( Kiyara Advani )  दोनो बॉलीवुड की बहुत बड़ी और नामी हस्तियां हैं। कियारा आडवाणी जिनका मोजूदा दौर में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा खासा नाम है। देखा जाए तो सिर्फ़ फिल्मीं जगत ही नहीं सोशल मीडिया पर भी कियारा छाई हुई हैं। उसकी यूं तो कई वजह हैं लेकिन हाल ही में पता चला, कि कियारा की खूबसूरत और अपने ज़माने की अदाकारा मौसी सलमान खान के दिल के करीब रह चुकी हैं।

बताते चलें कभी बॉलीवुड में सलमान खान और कियारा की मौसी के चर्चे आम थे । ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड जगत की खूबसूरत अदाकारा और नामी अभिनेत्री संगीता बिजलानी ( Sangeeta Bijlaani ) है । देखा जाए तो सलमान खान और संजीता बिजलानी की प्रेम कहानी को नया मोड़ देने का वक्त भी आ गया था और दोनों के रिश्ते होने की बात तक आ गई और शादी करने वाले थे । लेकिन फिर ना जाने ऐसा क्या हुआ कि दोनो अलग हो गए। ये एक राज़ है जो आज तक राज़ ही रह गया।

संगीता ने की अजहरूदीन से शादी

सलमान ख़ान ( Salman khan ) के साथ डेट करते हुए संगीता और सलमान एक दम से अलग हो गए लेकिन किसी को ये मालूम नहीं हो सका कि वो अलग हुए क्यों, हालांकि बाद में संगीता ने भारतीय क्रिकेट कप्तान अजहरुदीन से शादी कर ली थी लेकिन उनसे भी उनका तलाक हो गया।

संगीता के बाद कई अभिनेत्रियों को किया डेट

बॉलीवुड फिल्मों के दबंग और सुपरस्टार सलमान ख़ान ने कियारा आडवाणी की मौसी संगीता बिजलानी से अलग होने के बाद बहुत सारी अभिनेत्रियों को डेट किया । लेकिन कहा जाता है,कि संगीता और सलमान खान आज भी एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं।

सलमान खान ने संगीत के बाद ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ जैसी बहुत सारी नामी अभिनेत्रिया अभिनेत्रियों को डेट किया है। हालांकि देखा जाए तो इतनी सारी अभिनेत्रियों को डेट करने के बाद भी 56 वर्षीय सलमान खान शादी ना करके कुंवारे हैं।

यह भी पढ़ें :-

Birthday Special : डेब्यू फिल्म से अवॉर्ड जीतने वाली प्रीति जिंटा आज है फिल्मीं दुनिया से गायब, दीजिए मुबारकबाद आज है उनका जन्मदिन

Bollywood : फरहान-शिबानी की फरवरी में कोर्ट मैरिज तो अप्रैल में भव्य विवाह

 

Tags

Advertisement