Advertisement

Bollywood : कंगना रनौत की ” तेजस ” होगी अक्टूबर में रिलीज़, बनी महिला लड़ाकू पायलट

Entertainment :- Tejas, साल 2022 बॉलीवुड फिल्मों के लिए कैसा साबित होगा किसी को नहीं पता, ऐसा इसलिए क्योंकि कोरोना के बाद देश और दुनिया में हर उद्योग वर्ग थम सा गया है। नए सिरे से उसे तैयार करना और लोगों के सामने लाना कोई मामूली बात नहीं। ऐसे में पुरुष प्रधानता का जहां बोलबाल […]

Advertisement
Bollywood : कंगना रनौत की ” तेजस ” होगी अक्टूबर में रिलीज़, बनी महिला लड़ाकू पायलट
  • January 30, 2022 9:48 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Entertainment :-

Tejas, साल 2022 बॉलीवुड फिल्मों के लिए कैसा साबित होगा किसी को नहीं पता, ऐसा इसलिए क्योंकि कोरोना के बाद देश और दुनिया में हर उद्योग वर्ग थम सा गया है। नए सिरे से उसे तैयार करना और लोगों के सामने लाना कोई मामूली बात नहीं।

ऐसे में पुरुष प्रधानता का जहां बोलबाल है वही महिलाएं भी किसी से कम नहीं साल 2022 में रिलीज़ होने वाली महिला प्रधानता की फिल्मों में सबसे ज़्यादा चर्चित है तो वो है बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) अभिनीत ” तेजस ” ( Tejas ) ।

सर्वेश मेवाड़ा निर्देशित ” तेजस ” वायुसेना पर आधारित

” तेजस ” ( Tejas ) भारतीय वायुसेना पर आधारित फिल्म है जिसे सर्वेश मेवाड़ा निर्देशित कर रहे हैं। सर्वेश ने इस फिल्म मे अभिनेत्री ” कंगना रनौत ” ( Kangana Ranaut ) लिया है। उनका मानना है कंगना इस भूमिका में ज्यादा फिट नज़र आती हैं । इस फिल्म में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों और पायलट की गाथा दिखाई गई है।

कंगना बनी वायुसेना पायलट

कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) अपनी आने वाली फिल्म ” तेजस ” ( Tejas ) को लेकर बहुत ज़्यादा प्रसन्न है। कंगना इस फिल्म में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान की पायलट बनी है और मुख्य भूमिका में हैं

अक्टूबर में होगी रिलीज़

बहुचर्चित फिल्म ” तेजस ” ( Tejas ) 5 अक्टूबर को सिनेमा पर रिलीज़ होगी। उम्मीद की जा रहीं है कि किसी प्राकृतिक आपदा ( कोरोना ) की वजह से उसे टाला ना जाए।

यह भी पढ़ें :-

Bollywood : रणवीर कपूर की ब्रह्मास्त्र होगी सिनेमा पर रिलीज़

Bollywood : कभी राजा के नाम से मशहूर था गोविंदा की ‘हत्या’ का नन्हा कलाकार, आज है साउथ की मशहूर एक्ट्रेस,

 

Tags

Advertisement