Health update Sunil Grover, टीवी और बॉलीवुड में अपने अलग अंदाज़ में मशहूर हास्य कलाकार और डॉ, गुलाटी एवं गुत्थी से दीवाना बना कर मनोरंजन करने वाले सुनील ग्रोवर ( Sunil Grover ) की सेहत से जुड़ी ख़बर थोड़ी दर्द भरी आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील की हार्ट सर्जरी हुई है, हालांकि डॉ, के अनुसार सुनील की हालत में सुधार हो रहा है।
मशहूर हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर ( Sunil Grover ) की हार्ट सर्जरी की खबर सोशल मीडिया पर अपडेट करने वाले कोई और नहीं बल्कि पापराजी फोटोग्राफर विरल भयानी है । विरल ने सुनील ग्रोवर की तस्वीर के साथ लिखा, कि अभिनेता और हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर शहर के एशियाई अस्पताल में दिल की सर्जरी के बाद स्वस्थ हो रहे हैं ।
डॉक्टरों का कहना है कि वह सही सलामत हैं, साथ ही उनकी हालत में सुधार हो रहा है। फिलहाल सुनील ग्रोवर को चाहने वालों और देशवासियों से प्रार्थना और प्यार की उम्मीदें हैं।
हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर ( Sunil Grover ) की हार्ट सर्जरी के बाद उनके चाहने वालों को उनकी सेहत की फिक्र लगी रहती है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने, टीवी शो ” कॉमेडी विद कपिल शर्मा ” में डॉ, गुलाटी और गुत्थी से मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) की कॉमेडियन कपिल शर्मा से फ्लाइट में लड़ाई हो गई थी ।
जिसके बाद मामले ने उस समय खूब सुर्खियां बटोरी । जिसके बाद दोनो के बीच कोई हल नहीं निकल सका। लेकिन बाद में ये हुआ, कि इस घटना के बाद से आज तक सुनील और कपिल कभी साथ किसी भी टीवी शो में नजर नहीं आए हैं.
मशहूर हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर ( Sunil Grover ) ने अपने टीवी या बॉलीवुड की शरुआत दिवंगत अभिनेता और मशहूर हास्य कलाकार जसपाल भट्टी के साथ की थी। बताते चलें कि, ग्रोवर के टीवी करियर की शुरुआत शो ‘चला लल्ला हीरो बनने’ से हुई थी, इसके अलावा ग्रोवर सब टीवी के पहले साइलेंट शो ‘गुंटूर गूं’ में भी लोगों को हंसाते हुए नजर आये थे.
लेकिन ग्रोवर को नेशन वाइड लोकप्रियता कलर्स के कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल’ के गुत्थी और ‘द कपिल शर्मा शो’ के डॉ. मशहूर गुलाटी के किरदार से मिली. इसके अलावा वह ‘हीरोपंती’, ‘बागी’, ‘जिला गाजियाबाद’ और ‘गजनी’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. साथ ही वह वेबसीरीज ‘सनफ्लॉवर’ और ‘तांडव’ में भी नजर आए.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक चौका देने वाली खबर सामने आई है। एक महिला…
पीएम मोदी आज ने खजुराहो में केन बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास किया। यह…
लोकायुक्त पुलिस महानिदेशक जयदीप प्रसाद ने बताया कि सौरभ शर्मा के पिता आरके शर्मा सरकारी…
कशिश ने बताया कि अविनाश ने उन्हें और ईशा सिंह के साथ मिलकर एक फेक…
आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दावा किया कि मौजूदा सीएम…
बिहार के पूर्णिया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बता…