महाराष्ट्र सियासी संकट : उद्धव को झटका, फ्लोर टेस्ट में भाजपा का साथ देंगे भाई राज ठाकरे

मुंबई, पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र में जारी सियासी बवाल को लेकर अब सीएम उद्धव ठाकरे को एक और झटका लगा है. जानकारी के अनुसार सीएम ठाकरे के भाई राज ठाकरे बीजेपी के साथ आएंगे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आज MNS चीफ राज ठाकरे से बात की है. बता दें, […]

Advertisement
महाराष्ट्र सियासी संकट : उद्धव को झटका, फ्लोर टेस्ट में भाजपा का साथ देंगे भाई राज ठाकरे

Riya Kumari

  • June 29, 2022 5:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई, पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र में जारी सियासी बवाल को लेकर अब सीएम उद्धव ठाकरे को एक और झटका लगा है. जानकारी के अनुसार सीएम ठाकरे के भाई राज ठाकरे बीजेपी के साथ आएंगे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आज MNS चीफ राज ठाकरे से बात की है. बता दें, महाराष्ट्र में भाजपा ने पहले ही फ्लोर टेस्ट की मांग कर दी है. अब राज ठाकरे फडणवीस के फ्लोर टेस्ट में मदद करते नज़र आएँगे. इस मदद के लिए राज ठाकरे तैयार हो गये हैं. MNS के विधायक राजू पाटिल कल भाजपा के लिए वोट करने वाले हैं.

फ्लोर टेस्ट के बारे में चिंतित नहीं

बागी शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम कल मुंबई पहुंचेंगे। 50 विधायक हमारे साथ हैं। हमारे पास 2/3 बहुमत है। हम किसी भी फ्लोर टेस्ट के बारे में चिंतित नहीं हैं। हम सब कुछ पास करेंगे और हमें कोई नहीं रोक सकता। लोकतंत्र में बहुमत मायने रखता है और हमारे पास वह है।

असम बाढ़ प्रभावितों को 51 लाख देने की घोषणा

असम के गुवाहाटी से गोवा रवाना होने से पहले बागी विधायकों का नेतृत्व कर रहे एकनाथ शिंदे ने बड़ी घोषणा करते हुए बाढ़ प्रभावितों को 51 लाख रूपये देने की घोषणा की है। शिंदे ने ट्वीट कर ये घोषणा की है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि शिवसेना के सभी विधायकों और सहयोगी विधायकों की ओर से असम में बाढ़ प्रभावित भाइयों की मदद के लिए असम मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपये का योगदान देने का निर्णय लिया गया है।

शिवसैनिकों को झांसे में न आने की अपील

फ्लोर टेस्ट की खबर के बीच शिवसेना के बागी विधायकों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया है। जिसमें विधायक कहते दिख रहे है कि गुवाहाटी में हम स्वेच्छा से एकनाथजी शिंदे के नेतृत्व में आए हैं और एकनाथजी शिंदे को छोड़कर हम किसी नेता या पार्टी पदाधिकारी के संपर्क में नहीं हैं। हम लोगों और सभी शिवसैनिकों से अनुरोध करते हैं कि इस बारे में फैलाई जा रही किसी भी गलतफहमी के शिकार न हों।

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement