Rajasthan: ‘लाल डायरी में कांग्रेस के काले कारनामे…’, पीएम मोदी का बड़ा हमला

जयपुर : गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के सीकर पहुंचे जहां उसे उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम यदि ने गहलोत सरकार से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की लाल डायरी का ज़िक्र किया. कथित लाल डायरी वाले मामले पर कांग्रेस को घेरते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस ने सरकार के […]

Advertisement
Rajasthan: ‘लाल डायरी में कांग्रेस के काले कारनामे…’, पीएम मोदी का बड़ा हमला

Riya Kumari

  • July 27, 2023 2:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

जयपुर : गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के सीकर पहुंचे जहां उसे उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम यदि ने गहलोत सरकार से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की लाल डायरी का ज़िक्र किया. कथित लाल डायरी वाले मामले पर कांग्रेस को घेरते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस ने सरकार के नाम पर लूट की दूकान चलाई है जिसका सबसे ताजा उदाहरण राजस्थान की लाल डायरी है.

क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी?

पीएम मोदी ने आगे कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, कांग्रेस सरकार के काले कारनामे लाल डायरी में बंद हैं. लोग कहते हैं कि अगर इस लाल डायरी के पन्ने खुलेंगे तो कांग्रेस सरकार का डिब्बा गुल हो जाएगा. प्रधानमंत्री ने आगे कहा, कांग्रेस के बड़े नेताओं की हालत लाल डायरी का नाम सुनकर खराब है. कांग्रेस सरकार के काले कारनामे इस इस डायरी में बंद हैं. अगर इस डायरी के पन्ने खुलेंगे तो अच्छे-अच्छे लोग निपट जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, ये लाल डायरी कांग्रेस सरकार का डिब्बा गुल करने जा रही है.

महिला सुरक्षा के मुद्दे पर घेरा

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे कहते हैं, राजस्थान के लोग बहन-बेटियों के सम्मान से खिलवाड़ कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे . मां पद्मावती और मां पन्नाधाय की धरती पर बेटियों के साथ जो हो रहा है वह आक्रोश से भर देता है. किसी भी दलित बेटी के साथ दुष्कर्म और एसिड अटैक कर दिया जाता है. किसी दलित बहन के सामने उसका गैंगरेप होता है और आरोपी उसका वीडियो बनाते हैं. पुलिस रिपोर्ट तक नहीं लिखी जाती और आरोपी वीडियो वायरल कर देते हैं. राजस्थान में आज छोटी बच्चियां और स्कूल की टीचर तक सुरक्षित नहीं हैं.

वहीं अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों के महागठबंधन INDIA पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा, एक नया पैंतरा कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने चलाया है, ये है नाम बदलने का पैतरा. जब कोई पीढ़ी या कंपनी पहले के जमाने में बदनाम हो जाती थी तो उसका नाम बदल दिया जाता था.

Advertisement