Advertisement
  • होम
  • top news
  • विपक्षी महाबैठक पर बीजेपी का निशाना, स्मृति ईरानी बोलीं- यह भ्रष्टाचार और परिवारवाद का स्वार्थी गठबंधन

विपक्षी महाबैठक पर बीजेपी का निशाना, स्मृति ईरानी बोलीं- यह भ्रष्टाचार और परिवारवाद का स्वार्थी गठबंधन

नई दिल्ली। बिहार की राजधानी पटना में आज 15 विपक्षी दलों के नेताओं की महाबैठक हुई. इस मीटिंग में भाजपा को लगातार तीसरी बार केंद्र की सत्ता में आने से रोकने को लेकर चर्चा हुई. इस बीच अब भारतीय जनता पार्टी ने इस बैठक पर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली स्थित […]

Advertisement
(केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी)
  • June 23, 2023 6:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। बिहार की राजधानी पटना में आज 15 विपक्षी दलों के नेताओं की महाबैठक हुई. इस मीटिंग में भाजपा को लगातार तीसरी बार केंद्र की सत्ता में आने से रोकने को लेकर चर्चा हुई. इस बीच अब भारतीय जनता पार्टी ने इस बैठक पर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा इसे भ्रष्टाचार और परिवारवाद का स्वार्थी गठबंधन बताया है.

जो फूटी आंख नहीं सुहाते थे, वे आज…

पटना में हुई विपक्ष की बैठक पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि यह स्वार्थ का गठबंधन है, जिसके निशाने पर हिंदुस्तान है. वे राजनीतिक दल जो कभी एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते थे, वे एकत्रित हुए हैं एक ऐसे संकल्प के साथ जो भारत को आर्थिक प्रगति से वंचित करता है. यह राजनीतिक दल पहले जब भी एक साथ आए हैं, तब भ्रष्टाचार, परिवारवाद साथ लाएं, ये राष्ट्र की आर्थिक प्रगति को संकुचित करने का अपने संग आरोप लेकर आएं हैं.

आइए आपको बताते हैं कि इस महा बैठक में किस दल की ओर से कौन नेता शामिल हुए….

महाबैठक में 15 दल हुए शामिल

जदयू, राजद, डीएमके, टीएमसी, आम आदमी पार्टी, सीपीआई, सीपीआई (एमएल), सीपीएम, कांग्रेस, शिवसेना, पीडीपी, नेशनल काॅन्फ्रेंस, जेएमएम, एनसीपी और सपा।

27 विपक्षी नेताओं ने लिया हिस्सा

महाबैठक में शामिल होने वाले नेताओं में नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, , एमके स्टालिन, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी , अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, संजय राऊत, ललन सिंह,संजय झा, सीताराम येचुरी, उमर अब्दुल्ला,लालू प्रसाद यादव, भगवंत मान, अखिलेश यादव, केसी वेणुगोपाल, सुप्रिया सुले, मनोज झा, फिरहाद हकीम, प्रफुल्ल पटेल, राघव चड्ढा, संजय सिंह, टीआर बालू, महबूबा मुफ्ती, दीपंकर भट्टाचार्य, तेजस्वी यादव, अभिषेक बनर्जी, डेरेक ओ’ब्रायन, आदित्य ठाकरे और डी राजा शामिल हैं.

विपक्षी महाबैठक में एक साथ चुनाव लड़ने पर बनी सहमति, जुलाई में होगी अगली मीटिंग

Opposition Meeting: भाजपा और बीजेपी हिंदुस्तान की नींव पर हमला…- प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी


Advertisement