Inkhabar logo
Google News
केंद्र में सरकार के 9 साल पूरे होने पर BJP का शक्ति प्रदर्शन, आज अजमेर में PM मोदी की जनसभा

केंद्र में सरकार के 9 साल पूरे होने पर BJP का शक्ति प्रदर्शन, आज अजमेर में PM मोदी की जनसभा

अजमेर/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी आज राजस्थान दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह अजमेर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी जनसभा में केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को बताएंगे. साथ ही विपक्षी दलों पर निशाना भी साधेंगे. प्रधानमंत्री राजस्थान कांग्रेस में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रही रस्साकस्सी पर भी तंज कस सकते हैं.

बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन

अजमेर के कायड़ स्थली पर आज होने वाली बीजेपी की जनसभा को शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है. केंद्र में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर बीजेपी इस जनसभा के जरिए बड़ा संदेश देने की कोशिश कर रही है. जनसभा में पीएम मोदी के भाषण में केंद्र सरकार की विकास योजनाओं का जिक्र तो होगा साथ ही वे राजस्थान की कांग्रेस सरकार को घेरने की कोशिश भी करेंगे. पीएम मोदी बताएंगे कि कैसे केंद्र सरकार राजस्थान के विकास के लिए पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने से उसमें बाधा पहुंच रही है.

फूंका जाएगा चुनावी बिगुल

भारतीय जनता पार्टी आज होने वाली जनसभा के जरिए विधानसभा चुनाव का बिगुल भी फूंकेगी. इस साल के आखिरी में राजस्थान में विधानसभा का चुनाव होना है. भाजपा की कोशिश है कि पीएम मोदी के चेहरे और केंद्र सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं के आधार पर चुनावी मैदान में उतरा जाए. हालांकि, हिमाचल और कर्नाटक में मिली करारी हार के बाद भाजपा विधानसभा चुनाव में किसी स्थानीय चेहरे को भी सामने रख सकती है. प्रधानमंत्री मोदी आज जनसभा में इस स्थानीय चेहरे की ओर इशारा कर सकते हैं.

पीएम मोदी का कार्यक्रम

पीएम मोदी आज करीब 3 घंटे राजस्थान में गुजारेंगे. वे वायुसेना के विशेष विमान से दोपहर 3 बजे अजमेर के किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद पीएम सीधे पुष्कर जाएंगे और वहां स्थित ब्रह्मा मंदिर में पूचा-अर्चना करेंगे. फिर प्रधानमंत्री अजमेर कायड़ विश्रामस्थली में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. शाम करीब 6:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी किशनगढ़ एयरपोर्ट से वापस राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. अजमेर में होने वाली पीएम मोदी की जनसभा में प्रदेशभर से भाजपा के नेता, कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि करीब 2 लाख लोग इस जनसभा में जुट सकते हैं.

Tags

9 years of bjp government9 years of Modi government9 years of modi govt9 years of pm modi9 years of pm narendra modiachievements of modi government in 9 yearsAjmerbjpcelebrate nine years of modi governmentmodi government 9 yearsNarendra Modi Government 9 Yearsnine years of modipm modi 9 yearspm modi newsPM Modi's public meeting in Ajmer todayrajasthan election
विज्ञापन