Karnataka Exit Poll Live 2023: तटीय इलाके में 50% से अधिक वोट ले जाएगी BJP, कांग्रेस को मिलेंगे इतने मत

बेंगलुरु: कर्नाटक में विधानसभा चुनावों के लिए आज वोटिंग ख़त्म हो चुकी है अब इंतज़ार है तो एग्जिट पोल का जिसके शुरुआती आंकड़े आना शुरू हो गए हैं. जहां इंडिया टुडे के एग्जिट पोल के अनुसार तटीय इलाके करावल में भाजपा को बढ़त मिलेगी. एग्जिट पोल के अनुसार तटीय इलाके करावल की 19 में से […]

Advertisement
Karnataka Exit Poll Live 2023: तटीय इलाके में 50% से अधिक वोट ले जाएगी BJP, कांग्रेस को मिलेंगे इतने मत

Riya Kumari

  • May 10, 2023 6:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु: कर्नाटक में विधानसभा चुनावों के लिए आज वोटिंग ख़त्म हो चुकी है अब इंतज़ार है तो एग्जिट पोल का जिसके शुरुआती आंकड़े आना शुरू हो गए हैं. जहां इंडिया टुडे के एग्जिट पोल के अनुसार तटीय इलाके करावल में भाजपा को बढ़त मिलेगी. एग्जिट पोल के अनुसार तटीय इलाके करावल की 19 में से 16 सीटें भाजपा के खेमे में जा सकती हैं. जहां कांग्रेस को यहां से केवल 3 सीटें मिलने का ही अनुमान लगाया जा रहा है.

पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि कर्नाटक तटीय क्षेत्र में कांग्रेस 40 फीसद वोट लेकर आएगी. जहां भाजपा के भाग में 50 प्रतिशत से अधिक वोट आने का अनुमान जताया जा रहा था. वहीं जेडीएस को लेकर 6 प्रतिशत का अनुमान सामने आया था लेकिन समय के साथ ये आंकड़ा भी बदल गया है.

224 सीटों पर मतदान की प्रकिया समाप्त हो गई है. मौजूदा समय में बीजेपी सत्ता में है. दक्षिण के राज्यों में सिर्फ कर्नाटक में ही बीजेपी सत्ता में है. 224 सीटों के लिए 2615 उम्मीदवार मैदान में है. बीजेपी ने पूरे 224 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे वहीं कांग्रेस ने 223 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे. इसी कड़ी में जेडीएस किंग मेकर की भूमिका में नजर आ सकती है. जेडीएस ने 207 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे. कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला था. उसने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 209 सीटों से चुनाव लड़ा है. 2018 के विधानसभा चुनाव में भी जेडीएस किंग मेकर की भूमिका में थी. 2018 में जेडीएस ने कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई थी.

जानिए चुनावी आंकड़े

2615 उम्मीदवार (2,430 पुरुष/184 महिलाएं / एक थर्ड जेन्डर).
5.3 करोड़ से ज्यादा मतदाता
11.71 लाख नए वोटर्स (2.66 करोड़ पुरुष और 2.63 करोड़ महिलाएं मतदाता)
5.71 लाख से ज्यादा दिव्यांग वोटर्स
80 साल और उससे ज्यादा आयु के 12.15 लाख वरिष्ठ नागरिक
100 साल से ज्यादा उम्र के 16,000 से ज्यादा मतदाता हैं.

यह भी पढ़ें-

बुरे फंसे कश्मीर के नाम पर धमकाने वाले बिलावल भुट्टो, पाकिस्तान को देनी पड़ी सफाई

पाकिस्तान को विश्व कप जिताने वाले और पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार

Advertisement