top news

BJP Foundation Day: 42 साल की हुई बीजेपी, पहले आम चुनाव में 2 सीटें, आज केंद्र सहित 16 राज्यों में है सरकार

BJP Foundation Day:

नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी का आज 42वां स्थापना दिवस (BJP Foundation Day) है. इस अवसर पर आज देशभर में बीजेपी कार्यकर्ताओं के जश्न मना रहे है. राजधानी दिल्ली में स्थित पार्टी मुख्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा का झंडा फहराया और कार्यकर्ताओं को बधाई दी. प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर कार्यकर्ताओं को बधाई दी।

1984 में मिली 2 सीटें

भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी. इससे पहले पार्टी जनसंघ के नाम से जानी जाती थी. बीजेपी ने अपने स्थापना के बाद पहला आम चुनाव 1984 में लड़ा था, जिसमें पार्टी को सिर्फ 2 सीटें मिली थी. गुजरात के मेहसाणा लोकसभा सीट से एके पटेल ने कांग्रेस के दिग्गज नेता एके पटेल को हराकर जीत हासिल की थी. वहीं दूसरे लोकसभा सदस्य चुने गए थे चंदू पाटिया, जिन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता नरसिम्हा राव को पटखनी दी थी।

1989 में 2 से बढ़कर 84 हुई सीट

भारतीय जनता पार्टी ने 1989 के लोकसभा चुनाव में लंबी छलांग लगाते हुए 2 से 84 सीटों तक पहुंच गई. पार्टी ने उत्तर भारत में जबरदस्त प्रदर्शन किया. उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान में पार्टी ने अपने दूसरे ही चुनाव में धमाकेदार उपस्थिति दर्ज कराई।

रथ यात्रा ने दी धार

भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने 25 सितंबर 1990 को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर उत्तर भारत में रथ यात्रा निकाली. इस रथ यात्रा के प्रभाव के बीजेपी को चुनाव में जबरदस्त फायदा पहुंचाया और पार्टी 1991 के लोकसभा चुनाव में 100 सीटें पार करते हुए 120 सीटों पर पहुंच गई.इसके बाद 1996 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 161 सीटें मिली।

1998 में चखा सत्ता का स्वाद

भारतीय जनता पार्टी को स्थापना के 18 वर्ष बाद सत्ता का स्वाद मिला और पार्टी ने 1998 के लोकसभा चुनाव में 182 सीटें हासिल कर देश में सरकार बनाई और अटल बिहारी बाजपेई देश के प्रधानमंत्री बने. हालांकि बहुमत न होने के वजह से ये सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी और सरकार गिर गई।

1999-2004 में पहली बार चलाई सरकार

भाजपा ने पहली बार केंद्र की सत्ता में पूरे पांच साल 1999 से 2004 के बीच पूरे किए. पार्टी ने 1999 के लोकसभा चुनाव में 182 सीटें हासिल कर अटल बिहारी बाजपेई के नेतृत्व में सरकार बनाई. एनडीए के बाकी घटक दलों ने सरकार को समर्थन दिया था और सरकार ने अपना कार्यकाल पूरा किया।

2004 और 2009 में मिली हार

पूरे पांच साल सरकार चलाने के बाद 2004 और 2009 को लोकसभा चुनाव में भाजपा फिर से सत्ता से बाहर हो गई. पार्टी को 2004 के लोकसभा चुनाव में 138 सीटें मिली और 2009 के लोकसभा चुनाव में 116 सीटें मिली।

2014 और 2019 में मिला पूर्ण बहुमत

भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 में पूर्ण बहुमत के साथ देश के सत्ता में सरकार बनाई थी. पार्टी ने 282 सीटें हासिल की थी. जिसके बाद चार बार गुजरात के मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. इसके बाद 2019 को लोकसभा चुनाव में भाजपा ने एक बार फिर से सत्ता में वापसी करते हुए 300 से अधिक सीटें हासिल कर सत्ता में वापसी की और आज सात साल सत्ता पर काबिज है।

आज है दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल

1984 को लोकसभा चुनाव में सिर्फ 2 सीटें जीतने वाली भाजपा आज सदस्यों के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है. पार्टी की केंद्र सहित 16 राज्यों में सरकार में सरकार है।

इन राज्यों में है सरकार

बीजेपी के मुख्यमंत्री वाले राज्य-

(1) गुजरात- भूपेंद्र भाई पटेल
(2) हरियाणा- मनोहर लाल खट्टर
(3) मध्य प्रदेश- शिवराज सिंह चौहान
(4) असम- सर्बानंद सोणोवाल
(5) कर्नाटक- बसवराज बोम्मई
(6) अरुणाचल- पेमा खांडू
(7) हिमाचल प्रदेश- जयराम ठाकुर
(8) त्रिपुरा- बिप्लब कुमार देब
(9) उत्तराखंड- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी
(10) उत्तर प्रदेश- योगी आदित्यनाथ
(11) गोवा- प्रमोद सावंत
(12) मणिपुर- एन. बीरेन सिंह

इन राज्यों सरकार में शामिल है बीजेपी

(1) बिहार
(2) नागालैंड
(3) मेघालय
(4) पुदुचेरी

 

यह भी पढ़ें:

Imran Khan Attacks Opposition: इमरान ने विपक्ष पर किया करारा हमला, कहा-‘पता नहीं इन्हें क्या हुआ’

Indian Couple Kissing Live in IPL 2022 कैमरामैन का फिर दिखा जादू, फैंस बोले मेरा देश बदल रहा है आगे बढ़ रहा है!

Vaibhav Mishra

असिस्टेंट प्रोड्यूसर- इनखबर | राजनीति और विदेश के मामलों पर लिखने/बोलने का काम | IIMT कॉलेज- नोएडा से पत्रकारिता की पढ़ाई | जन्मभूमि- अयोध्या, कर्मभूमि- दिल्ली

Recent Posts

भारत ने तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज़ में विजय हासिल की, स्मृति मंधाना और ऋचा घोष की शानदार पारियां

टीम इंडिया की जीत में स्मृति मंधाना और ऋचा घोष की विस्फोटक बल्लेबाजी ने महत्वपूर्ण…

6 hours ago

संसद में धक्का-मुक्की पर स्पीकर ओम बिरला सख्त, अब पार्लियामेंट गेट पर नहीं होगा कोई प्रदर्शन

स्पीकर बिरला ने एक सख्त निर्देश जारी किया है, इसके तहत अब कोई भी सांसद…

6 hours ago

नहीं पूरा कर पाते न्यू ईयर रेजोल्यूशन, अपनाएं ये टिप्स

नई दिल्ली : नया साल हर किसी के लिए एक नई उम्मीद लेकर आता है।…

7 hours ago

बीजेपी के बाद कांग्रेस ने भी दर्ज कराया केस, कहा- खड़गे जी के साथ बदसलूकी हुई

अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए राहुल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा…

7 hours ago

महाकुंभ से नाविकों के चेहरे पर दौड़ी खुशी की लहर, हुआ किराया में बढ़ोतरी

महाकुंभ से पहले संगम के नाविकों के लिए योगी सरकार की तरफ से अच्छी खबर…

7 hours ago

आईपीएल 2025 से पहले चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने RCB पर किया बड़ा खुलासा, वीडियो हुआ वायरल

रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2025 से पहले RCB पर बड़ा आरोप लगा दिया, जिसका वीडियो…

7 hours ago