Bengal Assembly: कोलकाता, पश्चिम बंगाल विधानसभा (Bengal Assembly) में बीरभूम आग कांड को लेकर सत्ताधारी दल टीएमसी और मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी के विधायकों के बीच भिड़ंत हो गई. दोनों पक्षों के बीच बीरभूम मामले को लेकर शुरू हुई बहस मारपीट और हाथापाई तक बढ़ गई. जानकारी के मुताबिक इस मारपीट में बीजेपी के विधायक […]
कोलकाता, पश्चिम बंगाल विधानसभा (Bengal Assembly) में बीरभूम आग कांड को लेकर सत्ताधारी दल टीएमसी और मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी के विधायकों के बीच भिड़ंत हो गई. दोनों पक्षों के बीच बीरभूम मामले को लेकर शुरू हुई बहस मारपीट और हाथापाई तक बढ़ गई. जानकारी के मुताबिक इस मारपीट में बीजेपी के विधायक मनोज तिग्गा घायल हो गए, उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
ताजा मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि विधानसभा स्पीकर ने नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी समेत पांच भाजपा विधायकों को मारपीट के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. इन विधायकों में नराहरी महतो, शंकर घोष, दीपक बरमन, शुभेंदु अधिकारी और मनोज तिग्गा का नाम शामिल है।
बता दे कि आज बंगाल विधानसभा के बजट सत्र का आखिरी दिन है. बीजेपी विधायकों के अनुसार वे सदन में बीरभूम मामले पर चर्चा करना चाहते थे, लेकिन टीएमसी विधायकों की गुंडागर्दी की वजह से चर्चा नहीं हो सकी. बीजेपी विधायकों ने सदन से बाहर निकलने के बाद मीडिया के सामने ये आरोप लगाया कि उनके साथ विधानसभा में टीएमसी विधायकों ने मारपीट की है।