नई दिल्ली : बीजेपी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है. मंगलवार को बीजेपी ने 189 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. सीएम बसवराज बोम्मई शिवगांव से चुनाव लड़ेंगे. इस सीट पर बसवराज बोम्मई पिछले 3 बार से चुनाव जीत रहे हैं. पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के बेटे को शिकारीपुर से टिकट दिया गया है.
शिवगांव निवार्चन क्षेत्र से सीएम बसवराज बोम्मई लगातार 3 बार से विधायक है और कर्नाटक के 23वें मुख्यमंत्री है. कर्नाटक में उनकी गिनती धुरधंर नेताओं में होती है. इस निर्वाचन क्षेत्र में 73 फीसदी हिंदू है वहीं 24 फीसदी मुस्लिम है और 0.8 फीसदी ईसाई हैं. इस सीट पर लिंगयात समुदाय का दबदबा है और सीएम खुद उसी समुदाय से आते है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता के एस ईश्वरप्पा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को चिट्ठी लिखकर कहा था कि हमको टिकट न दिया जाए. उनकी बात को ध्यान में रखते हुए उनको किसी भी सीट से उम्मीदवार नहीं बनाया गया. उन्होंने चिट्ठी में लिखा था कि हमको बीजेपी में बहुत कुछ मिला. बूथ अध्यक्ष से लेकर मैं उपमुख्यमंत्री तक रहा. उन्होंने जब अपनी बात केंद्रीय चुनाव समिति के सामने रखी थी तो की कई नेता उनकी बात मानने से इंकार रहे थे और कह रहे थे कि आप चुनाव लड़िए. लेकिन अंत में जेपी नड्डा ने उनकी बात का ख्याल करते हुए उनको किसी भी सीट से उम्मीदवार नहीं बनया है.
कर्नाटक विधानसभा का चुनाव एक चरण में होगा. 10 मई को 224 सीटों पर वोटिंग होगी और 13 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे. कर्नाटक में पिछले लगभग 30 साल का इतिहास रहा सत्ता में रहने वाली पार्टी दोबारा सत्ता में वापसी नहीं की है.
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…