हावड़ा: रामनवमी यानी गुरुवार को हावड़ा और दालखोला में हुई हिंसा को लेकर राज्य में सियासत तेज हो गई है. जहां पहले ही सीएम ममता बनर्जी केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है अब भाजपा ने भी मामले में एक कदम आगे रखते हुए केंद्र को पत्र लिखा है. कल हुई हिंसा मामले में पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. इस पत्र के माध्यम से केंद्र सरकार से मामले में NIA जैसी केंद्रीय एजेंसियों से जुड़ी निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की गई है.
इस पत्र में पूरी घटना के नियोजित या प्लान के तहत अंजाम देने की आशंका जताई है. पत्र में लिखा है, “हमारा दृढ़ विश्वास है कि 29 मार्च को सीएम के अलावा किसी और की ओर से पहला बयान आने के साथ पूरी घटना पूर्व नियोजित थी कि रामनवमी के जुलूसों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, अगर कोई अप्रिय घटना होती है ,”
इसी बीच खबर सामने आ रही है कि रामनवमी को हुई हिंसा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन कर राज्य की कानून-व्यवस्था और हावड़ा की स्थिति के बारे में पूरी जानकारी ली है. साथ ही उन्होंने हालत पर चिंता जाहिर की है. वहीं ये पूरा मामला अब कोर्ट भी पहुँच चुका है जहां बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कलकत्ता हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. याचिका दायर कर उन्होंने एनआईए जांच और हिंसा की संभावना वाले क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की है.
कार्यवाहक जस्टिस द्वारा जनहित याचिका दायर करने की मंजूरी दे दी गई है. उसे सोमवार 3 अप्रैल के लिए इस जनहित याचिका को लिस्ट किया है. इस बीच राज्यपाल सीवी आनंद बोस को फोन कर गृहमंत्री अमित शाह ने स्थिति की जानकारी ली है. बताया जा रहा है कि राज्यपाल हावड़ा का दौरा करेंगे. बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को भी इस हिंसा की जानकारी लेने के लिए फ़ोन लगाया है. दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस हिंसा के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा है कि इस हिंसा के पीछे ना हो हिंदू थे और ना ही मुसलमान थे बल्कि इसके पीछे भाजपा थी.
गौरतलब है कि हावड़ा शहर में रामनवमी की शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान काजीपाडा इलाके के आसपास दो समूहों के बीच झड़प हो गई. ये झड़प हिंसा में बदल गई जब गुरुवार (30 मार्च) को पुलिस बल मौके पर पहुँच गई.
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…