नई दिल्ली : सोमवार (16 जनवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजधानी में रोड शो शुरू हो गया है. इस दौरान उनके इस रोड शो में भारी संख्या में भीड़ देखने को मिल रही है. भाजपा के सैंकड़ों कार्यकर्ता इस रोड शो में शामिल हुए हैं. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री इस शो के बाद पीएम बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में शामिल होंगे. यह बैठक कई मायनों में अहम मानी जा रही है.
बता दें, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल भी इस महीने पूरा होने जा रहा है. अभी भी पार्टी के संगठन चुनाव नहीं करवाए गए हैं. इसलिए 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए नड्डा के कार्यकाल का विस्तार हो सकता है. कयास लगाए जा रहे हैं इस बात का फैसला राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में किया जा सकता है.
दूसरी ओर प्रधानमंत्री के इस रोड शो को लेकर दिल्ली परिवहन विभाग पहले से सतर्क हो गया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से राजधानी के कई मार्गों को डाइवर्ट कर दिया गया है. जानकारी दी गई है कि दिल्ली में इस दौरान जनपथ से संसद मार्ग, रेल भवन से संसद मार्ग के साथ ही जंतर-मंतर रोड और बांग्ला साहिब लेन पर यातायात बंद रहेगा. इसके अलावा रेल भवन, गुरुद्वारा रकाब गंज, गोल डाक खाना, जंतर मंतर रोड जंक्शन, सांसद मार्ग जंक्शन, केजी मार्ग आदि पर भी यातायात प्रभावित रहेगा.
मिली जानकारी के मुताबिक , दिल्ली में होने वाले महामंथन में सुबह के वक्त बीजेपी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होने जा रही है। बता दें , ये बैठक बीजेपी मुख्यालय में करीब 10 बजे शुरू हो गई है , जोकि करीब 2 बजे तक चलेगी। इस बैठक में कार्यकारिणी के एजेंडे पर भी चर्चा हो सकती है। इन सब के अलावा शाम को राष्ट्रीय कारिकारिणी की बैठक होगी ,जोकि शाम 4 बजे से शुरू हो कर कल शाम तक चलेगी। इसबैठक में कुल 350 सदस्य शामिल होंगे और 35 केंद्रीय मंत्री, 12 सीएम भी शामिल होंगे।
उत्तर प्रदेश: मायावती के बर्थडे पर केक की मची लूट, एक-दूसरे पर टूट पड़े समर्थक
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद अब निकाय चुनाव की बारी है. इस चुनाव को…
Indian Origin Chandra Arya : कनाडा में प्रधानमंत्री पद के लिए भारतीय मूल के कनाडाई…
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट…
टी20 क्रिकेट में तेज़ गेंदबाज़ों का रोल बहुत अहम होता है, खासकर डेथ ओवरों में।…
पुणे के एक इंजीनियर ने अपनी नौकरी छोड़ने की वजह सार्वजनिक रूप से साझा की,…
बजट एक प्रचलित शब्द है, जो फ्रेंच लैटिन शब्द बुल्गा से बना है। बाद में…