अंबाला। हरियाणा के अंबाला से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रतनलाल कटारिया का निधन हो गया है. कटारिया लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे और चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती थे. बुधवार को उनसे मिलने के लिए हरियाणा बीजेपी प्रभारी हॉस्पिटल पहुंचे थे.बता दें कि रतनलाल कटारिया मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान करीब […]
अंबाला। हरियाणा के अंबाला से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रतनलाल कटारिया का निधन हो गया है. कटारिया लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे और चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती थे. बुधवार को उनसे मिलने के लिए हरियाणा बीजेपी प्रभारी हॉस्पिटल पहुंचे थे.बता दें कि रतनलाल कटारिया मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान करीब दो साल के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री थे.
जानकारी के मुताबिक सांसद कटारिया निमोनिया से पीड़ित थे और वे पिछले कई दिनों से PGI में भर्ती थे. उनकी अंतिम यात्रा आज सुबह 11:30 बजे सेक्टर-4, MDC से निकलेगी. अंतिम संस्कार दोपहर 12 बजे स्थान मनीमाजरा श्मशान घाट में किया जाएगा.
BJP MP from Ambala, Rattan Lal Kataria passes away. He was admitted in Chandigarh PGI pic.twitter.com/skKCybBkcy
— ANI (@ANI) May 18, 2023
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सांसद कटारिया की मौत पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और अंबाला लोकसभा से सांसद रतन लाल कटारिया का निधन हम बीजेपी कार्यकर्ताओं और भाजपा संगठन के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे.