October 1, 2024
  • होम
  • top news
  • बिहार: मंत्री पद छोड़ने के बाद बोले संतोष सुमन, हमारा अस्तित्व खत्म करना चाहते हैं नीतीश कुमार
बिहार: मंत्री पद छोड़ने के बाद बोले संतोष सुमन, हमारा अस्तित्व खत्म करना चाहते हैं नीतीश कुमार

बिहार: मंत्री पद छोड़ने के बाद बोले संतोष सुमन, हमारा अस्तित्व खत्म करना चाहते हैं नीतीश कुमार

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : June 14, 2023, 9:11 am IST
  • Google News

पटना। बिहार की महागठबंधन सरकार को आज बड़ा झटका लगा. हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के नेता और नीतीश सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मंत्री पद छोड़ने के बाद संतोष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार ‘हम’ पार्टी का जनता दल (यूनाइटेड) में विलय करवाना चाहते थे. वे हमारा अस्तिव खत्म करना चाह रहे थे. बता दें कि संतोष सुमन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और ‘हम’ पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी के बेटे हैं.

मंत्री विजय चौधरी से मिले थे मांझी

इससे पहले हिंदुस्तान आवाम मोर्चा अध्यक्ष और बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने मंगलवार को वित्त मंत्री विजय चौधरी से मुलाक़ात की थी. इसके बाद आज उनके बेटे और राज्य सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने इस्तीफा दे दिया. बता दें कि पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक से पहले जीतन राम मांझी के बेटे का नीतीश मंत्रिमंडल छोड़ना महागठबंधन की सरकार को बड़ा झटका माना जा रहा है. बीते दिनों जीतन राम मांझी ने ऐलान किया था कि वो 2024 के चुनाव में महागठबंधन की तरफ से कोई प्रत्याशी नहीं उतारेंगे, जिसके बाद सियासी गलियारों में यह खबर आने लगी थी कि नीतीश और मांझी अलग अलग रास्ते पर जा सकते हैं.

फिर से NDA में शामिल होगी ‘हम’?

गौरतलब है कि, संतोष सुमन हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के कोटे से बिहार की गठबंधन सरकार में मंत्री थे. उनके इस्तीफे को राजद-जेडीयू-कांग्रेस-वामदल के महागठबंधन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. पटना के सियासी गलियारों में अटकलें लगाई जा रही हैं कि अब हिंदुस्तान आवाम मोर्चा फिर से राष्ट्रीय जन तांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल हो सकती है.

यह भी पढ़ें-

बिहार: नीतीश सरकार को बड़ा झटका, जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन