पटना। बिहार की राजधानी पटना में आज सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सियासी महासंग्राम छिड़ा हुआ है. मानसून सत्र के लगातार चौथे दिन आज विपक्षी विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान भाजपा के दो विधायकों को स्पीकर के आदेश के बाद मार्शलों ने उठाकर सदन से बाहर कर दिया. इस बीच […]
पटना। बिहार की राजधानी पटना में आज सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सियासी महासंग्राम छिड़ा हुआ है. मानसून सत्र के लगातार चौथे दिन आज विपक्षी विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान भाजपा के दो विधायकों को स्पीकर के आदेश के बाद मार्शलों ने उठाकर सदन से बाहर कर दिया. इस बीच बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विधानसभा मार्च निकाला, जिसमें काफी बवाल हुआ. पुलिस ने मार्च कर रहे बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसा दीं. भाजपा ने दावा किया है कि इस लाठीचार्ज में घायल भाजपा नेता विजय कुमार सिंह की मौत हो गई है. बीजेपी ने कहा है कि विजय लाठीचार्ज के दौरान घायल हो गए थे, इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
#WATCH | Patna: Security personnel use several rounds of tear gas shells to disperse BJP workers protesting against Bihar govt pic.twitter.com/4zKcFh0TH7
— ANI (@ANI) July 13, 2023
मानसून सत्र की शुरूआत के बाद से ही भाजपा के विधायक जमीन के बदले नौकरी और 10 लाख टीचर बहाली के मुद्दे पर महागठबंधन सरकार को घेरने में लगे हुए हैं. इस बीच आज सदन में बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा और इंजीनियर शैलेंद्र ने इन्हीं मुद्दों को फिर से उठाया. इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया. हंगामे को बढ़ते देख स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के आदेश पर विधायक जीवेश मिश्रा और इंजीनियर शैलेंद्र को मार्शलों ने उठाकर सदन से बाहर कर दिया. सदन से बाहर किए जाने के बाद दोनों बीजेपी विधायक काफी गुस्से में दिखे.
सदन में जारी भारी हंगामे के बीच भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने वॉक आउट कर दिया. इसके साथ ही विपक्षी विधायकों ने सदन के अंदर चाचा-भतीजा चोर के नारे भी लगाए. सदन से बाहर किए जाने के बाद भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा ने कहा कि सत्ता पक्ष के लोगों ने विधायकों को मार्शल आउट करने की आदत सीख ली है. मैंने बहुत शांतिपूर्ण तरीके से इस मामले को सदन में उठाया था, लेकिन इन्होंने हमें बाहर करवा दिया.
बिहार विधानसभा में बीजेपी विधायकों का जबरदस्त हंगामा, डिप्टी CM तेजस्वी यादव पर फेंकी गई कुर्सी