नई दिल्लीः जातिगत गणना के मुद्दे पर नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों पर हमला बोल दिया है। उन्होंने पटना में पत्रकारों से कहा कि आज जो लोग इसका क्रेडिट ले रहे है क्या ये लोग उस समय थे जब हमने सबसे पहले इसका जिक्र किया था। नीतीश कुमार ने कहा कि आज जो बातें हो रही है और जिस तरह की बातें की जा रही है, इससे बढ़ कर कोई फालतू चीज नहीं है। आप भूल गए थे कब क्या हुआ था। उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर हम पीएम तक गए थे। नीतीश कुमार ने कहा कि सब मेरा किया हुआ काम है। कोई यू ही अपना क्रेडिट लेते रहता है।
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को दावा किया था कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने महागठबंधन के सहयोगियों के दबाव में जाति सर्वेक्षण कराने का आदेश दिया, जिसके बाद वह खुद को फंसा हुआ महसूस कर रहे थे। राहुल गांधी ने पूर्णिया जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए जदयू अध्यक्ष को आड़े हाथों लिया। राहुल गांधी ने लोगों से कहा था कि यह समझने की जरूरत है कि कांग्रेस और राजद द्वारा जाति सर्वेक्षण सुनिश्चित करने के बाद नीतीश कुमार खुद को फंसा हुआ महसूस कर रहे थे।
जदयू से अगल होने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा था कि हम किसी पर टिप्पणी नहीं करना चाहते लेकिन सच तो यह है कि बीते कुछ महीनों में ही राजद ने सरकार में रहते हुए जो काम किया है वो भाजपा और नीतीश कुमार नहीं सोच पाएंगे। उन्होंने दावा करते हुए कहा था कि जो काम 17 साल में नहीं हुआ वो हमने 17 महीने में करके दिखाया। उस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा था कि एक बात साफ कर दूं कि अभी खेला शुरु हुआ है और खेल अभी बाकी है। मैं जो कहता हूं वो करता हूं। आप लिखकर ले लीजिए 2024 में जदयू खत्म हो जाएगी।
ये भी पढ़ेः
मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी की अध्यक्षता में आज छोटे इमामबाड़े में पाकिस्तान में शियाओं…
इसके साथ ही गृह मंत्री शाह ने नक्सलियों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा…
पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ अत्याचार होना कोई नई बात नहीं है, हर साल न…
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर गंगासागर मेले की अनदेखी का आरोप लगाया है.…
SBI की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, आरडी एक डिपॉजिट अकाउंट है, जिसमें…
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान तेज हो गया है. राजनीतिक बयानबाजी भी…