बिहार: लोकसभा चुनाव को लेकर आज BJP की महत्वपूर्ण बैठक, चिराग-मांझी-कुशवाहा की NDA में होगी वापसी?

पटना। अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है. आज राजधानी पटना में बीजेपी की बिहार इकाई की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में बिहार बीजेपी के सभी बड़े नेता शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि मीटिंग में चिराग पासवन, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में वापसी को लेकर भी चर्चा होगी.

कल मांझी के बेटे ने नीतीश कैबिनेट छोड़ी

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के नेता संतोष सुमन ने कल यानी 13 जून को सबको चौंकाते हुए नीतीश कुमार सरकार से इस्तीफा दे दिया. संतोष महागठबंधन सरकार में हिंदुस्तान आवाम मोर्चे के कोटे से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री थे. विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम में जुटे नीतीश सरकार के लिए संतोष सुमन का इस्तीफा बड़ा झटका माना जा रहा है.

इस्तीफे के बाद संतोष सुमन ने क्या कहा?

हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के नेता और नीतीश सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने मंत्री पद छोड़ने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार ‘हम’ पार्टी का जनता दल (यूनाइटेड) में विलय करवाना चाहते थे. वे हमारा अस्तित्व खत्म करना चाह रहे थे. बता दें कि संतोष सुमन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और ‘हम’ पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी के बेटे हैं.

क्या फिर से NDA में शामिल होगी ‘हम’?

गौरतलब है कि, संतोष सुमन हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के कोटे से बिहार की गठबंधन सरकार में मंत्री थे. उनके इस्तीफे को राजद-जेडीयू-कांग्रेस-वामदल के महागठबंधन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. पटना के सियासी गलियारों में अटकलें लगाई जा रही हैं कि अब हिंदुस्तान आवाम मोर्चा फिर से राष्ट्रीय जन तांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल हो सकती है.

बिहार: मंत्री पद छोड़ने के बाद बोले संतोष सुमन, हमारा अस्तित्व खत्म करना चाहते हैं नीतीश कुमार

Tags

BiharbjpChiragKushwahaLok SabhaManjhiNDA
विज्ञापन