बिहार: संतोष सुमन के इस्तीफे के बाद 18 जून को HAM की बैठक, आगे की रणनीति पर होगी चर्चा

पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने मंगलवार को नीतीश सरकार से इस्तीफा दे दिया. संतोष महागठबंधन सरकार में हिंदुस्तान आवाम मोर्चे के कोटे से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री थे. विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम में जुटे नीतीश सरकार के लिए संतोष सुमन का इस्तीफा बड़ा झटका […]

Advertisement
बिहार: संतोष सुमन के इस्तीफे के बाद 18 जून को HAM की बैठक, आगे की रणनीति पर होगी चर्चा

Vaibhav Mishra

  • June 14, 2023 10:16 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने मंगलवार को नीतीश सरकार से इस्तीफा दे दिया. संतोष महागठबंधन सरकार में हिंदुस्तान आवाम मोर्चे के कोटे से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री थे. विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम में जुटे नीतीश सरकार के लिए संतोष सुमन का इस्तीफा बड़ा झटका माना जा रहा है. इस बीच खबर सामने आई है कि 18 जून को राजधानी पटना में ‘हम’ पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक होगी. इस मीटिंग में पार्टी की आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.

इस्तीफे के बाद संतोष सुमन ने क्या कहा?

हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के नेता और नीतीश सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने मंत्री पद छोड़ने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार ‘हम’ पार्टी का जनता दल (यूनाइटेड) में विलय करवाना चाहते थे. वे हमारा अस्तित्व खत्म करना चाह रहे थे. बता दें कि संतोष सुमन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और ‘हम’ पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी के बेटे हैं.

वित्त मंत्री विजय चौधरी से मिले थे मांझी

इससे पहले हिंदुस्तान आवाम मोर्चा अध्यक्ष और बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने मंगलवार को वित्त मंत्री विजय चौधरी से मुलाक़ात की थी. इसके बाद आज उनके बेटे और राज्य सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने इस्तीफा दे दिया. बता दें कि पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक से पहले जीतन राम मांझी के बेटे का नीतीश मंत्रिमंडल छोड़ना महागठबंधन की सरकार को बड़ा झटका माना जा रहा है. बीते दिनों जीतन राम मांझी ने ऐलान किया था कि वो 2024 के चुनाव में महागठबंधन की तरफ से कोई प्रत्याशी नहीं उतारेंगे, जिसके बाद सियासी गलियारों में यह खबर आने लगी थी कि नीतीश और मांझी अलग अलग रास्ते पर जा सकते हैं.

क्या फिर से NDA में शामिल होगी ‘हम’?

गौरतलब है कि, संतोष सुमन हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के कोटे से बिहार की गठबंधन सरकार में मंत्री थे. उनके इस्तीफे को राजद-जेडीयू-कांग्रेस-वामदल के महागठबंधन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. पटना के सियासी गलियारों में अटकलें लगाई जा रही हैं कि अब हिंदुस्तान आवाम मोर्चा फिर से राष्ट्रीय जन तांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल हो सकती है.

बिहार: मंत्री पद छोड़ने के बाद बोले संतोष सुमन, हमारा अस्तित्व खत्म करना चाहते हैं नीतीश कुमार

Advertisement