बिहार कांग्रेस: पटना। बिहार कांग्रेस में आज बड़ा बदलाव देखने को मिला है. राज्य में पार्टी को लगातार मिल रही हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha) ने इस्तीफा दे दिया है. वे फिलहाल नई दिल्ली में है. बताया जा रहा है कि झा के ऊपर प्रदेश के नेताओं का इस्तीफे […]
पटना। बिहार कांग्रेस में आज बड़ा बदलाव देखने को मिला है. राज्य में पार्टी को लगातार मिल रही हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha) ने इस्तीफा दे दिया है. वे फिलहाल नई दिल्ली में है. बताया जा रहा है कि झा के ऊपर प्रदेश के नेताओं का इस्तीफे को लेकर काफी दबाव था. आलाकमान भी उनके नेतृत्व में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर खुश नहीं था।
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस आलाकमान ने मदन मोहन झा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. झा के इस्तीफे को लेकर कई दिनों से मीडिया में अटकलें चल रही थी. आज सुबह उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात भी की. बता दे कि झा पिछले चार साल बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर थे।
बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद मदन मोहन झा ने कहा कि मैंने 6 महीनें पहले ही हाईकमान को बता दिया था कि मेरा कार्यकाल पूरा हो चुका है. इसीलिए अब नए अध्यक्ष का चुनाव किया जाए. उन्होंने कहा कि इसमें इस्तीफा देने जैसी कोई बात नहीं है. ये कोई नौकरी नहीं है जो हटा दिए जाएंगे।
गौरतलब है कि बिहार कांग्रेस के संगठने के जर्जर होने के लिए प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा को ही नेता जिम्मेदार मान रहे थे. चुनाव में मिल रही लगातार हार और प्रदेश में कार्यकर्ताओं की कमी को लेकर झा की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे थे. बता दे कि अभी हाल ही में संपन्न हुए विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस को 24 सीटों में केवल 1 ही सीट मिली थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कांग्रेस आलाकमान दो वरिष्ठ नेताओं के नाम पर प्रदेश अध्यक्ष पद लिए विचार कर रहा है. दोनों ही नेता वर्तमान में विधानसभा के सदस्य है. इसमें एक विधायक का नाम राजेश राम और दूसरे विधायक का नाम विजय शंकर दूबे है. बताया जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान एक-दो दिन में हो सकता है।