बिहार: जातिगत जनगणना की हुई शुरूआत, दो चरणों में होगा सर्वे

पटना। बिहार में आज से जाति आधारित जनगणना (Caste Based Census) की शुरुआत हो गई। राजधानी पटना से जातिगत जनगणना की शुरूआत हुई है। बता दें कि ये जनगणना दो चरणों में होगी। पहले चरण में जहां मकान की गिनती होगी। वहीं दूसरे चरण में जाति और आर्थिक गणना होगी। इसके लिए राज्य सरकार ने कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी है। जनगणना का पहला चरण 7 जनवरी से 21 जनवरी तक चलेगा, वहीं दूसरा चरण 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा। बताया जा रहा है कि इस जातिगत जनगणना में करीब 500 करोड़ रूपये का खर्च आएगा।

मोबाइल एप का होगा इस्तेमाल

बता दें कि इस सर्वे के लिए मोबाइल ऐप (Mobile App) का इस्तेमाल किया जाएगा। इस ऐप में परिवार के लोगों का नाम, उनकी जाति, जन्मस्थान और परिवार के सदस्यों की संख्या से जुड़े हुए सवाल होंगे। इसके साथ ही उनके ऐप में उनकी आर्थिक स्थिति और सालाना आय से जुड़े हुए सवाल भी होंगे। जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार ने इस जातीय जनगणना की प्रक्रिया को पूरी करने के लिए मई 2023 तक का लक्ष्य रखा है। जिला स्तर पर गणना कराने की जिम्मेदारी संबंधित जिला मजिस्ट्रेटों को दी गई है।

इससे सभी वर्ग का होगा फायदा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने जातिगत जनगणना को लेकर कहा है कि इससे सभी वर्गो को फायदा होगा। लोगों की आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी मिलने से उनके विकास के लिए योजनाएं शुरू करने में काफी मदद मिलेगी। इसके क्षेत्र का विकास होगा। उन्होंने आगे कहा कि ये सिर्फ जाति की गणना नहीं हो रही है, लोगों का आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) भी किया जा रहा है। हम चाहते हैं कि राष्ट्रीय स्तर पर जातीय जनगणना की जाए।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

" caste census bihar"" caste census in india"Biharbihar caste based censusbihar caste censuBihar caste censusbihar caste census from todaybihar caste census newsbihar me caste censusbihar news
विज्ञापन