12 डोज लेने वाले ब्रहमदेव मंडल ने दी आत्महत्या की धमकी
बिहार. देशभर में 60 साल से अधिक उम्र वाले बीमारी लोगों को एहतियाती खुराक की तीसरी डोज देने का अभियान जारी है। लेकिन मधेपुरा बिहार के रहने वाले 84 वर्षीय वाले ब्रहमदेव मंडल Brahmadev mandal कोरोना वैक्सीन की 12 डोज ले चुके हैं। धोखे और फर्जी कागजों से उन्होंने ये डोज लगवाई हैं। लेकिन अब जब उन पर कानूनी शिकंजा कसने लगा है तो उन्होंने आत्महत्या करने की धमकी दी है। इसके साथ ही उन्होनें मामले की शिकायत पीएम मोदी से करने की बात भी कही है।
ब्रहमदेव मंडल द्वारा धोखे से 12 बार वैक्सीन लेने का मामला जैसे ही स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंचा तो तुरंत कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ एफआईआर FIR दर्ज कराई गई। स्वास्थ्य विभाग ने बुजुर्ग पर धोखधड़ी और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। केस दर्ज हो जाने के बाद स्थानीय पुलिस उनको गिरफ्तार करने घर पहुंची तो वो नदारद मिले। पुलिस लगातार उन्हें खोज रही है किंतु वे डर के मारे छिपते फिर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब ब्रह्मदेव मंडल ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होने पुलिस की दबिश और कानूनी कार्रवाई के डर से आत्महत्या करने की धमकी दी है। ब्रह्मदेव ने उलटा स्वास्थ विभाग के अधिकारियों पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि विभाग ने खुद को बचाने के लिए उन पर गलत मामला बनाया है। पुलिस की दबिश से उनका पूरा परिवार सहमा हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होती है तो वह आत्महत्या कर लेंगे। इसके साथ ही इस पूरे मामले की शिकायत उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से करने की बात भी कही।
बता दें कि ब्रहमदेव मंडल ने कोरोना के 12 टीके लगवाने का दावा करते हुए कहा था कि सरकार ने बहुत अच्छी चीज बनाई है और सभी को इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना चाहिए। इससे पहले वह बीमार रहते थे लेकिन अब पूरी तरह स्वस्थ्य हैं।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…