कोलकाता। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके की मौत को लेकर सस्पेंस बढ़ गया है. कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केक के माथे और होठों पर चोट के निशान मिले हैं. इसके बाद कोलकाता पुलिस ने अप्राकृतिक मौत (Unnatural Death) का मामला दर्ज किया है. पुलिस के द्वारा केके की मृत्यु के मामले में आयोजकों और होटल स्टाफ से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि गुरुदास महाविद्यालय में कार्यक्रम किया गया था और इस फेस्ट का नाम दिया गया था- उत्कर्ष 2022. नजरूल मंच में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
बता दें कि गायक केके के परिवार के लोग आज कोलकाता पहुंच रहे हैं. केके की मौत का मामला न्यू मार्केट थाने में अप्राकृतिक मौत के रुप में दर्ज किया गया है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि सिंगर कि मौत शारीरिक बीमारी से हुई या किसी अन्य कारण से हुई है.
हिंदी जगत के मशहूर गायक केके की मौत पर सवाल खड़े हो रहे है. बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने प्रदेश सरकार पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था वो सही नहीं है उसकी जाँच होनी चाहिए. दिलीप घोष ने आगे कहा कि किस तरह से यह बिना एसी के और इतनी भीड़ में काम करना पड़ा. उन्होंने कहा कि भीड़ कैपिसिटी से कहीं ज़्यादा थी और एसी बंद था. पता नहीं इसी कारण उनकी तबीयत बिगड़ी या फिर पता नहीं कोई ओर वजह रही है.
केके का शव लेने उनका परिवार कोलकाता एयरपोर्ट पहुंच चुका है. केके का पार्थिव शरीर थोड़ी देर में मुंबई लाया जाएगा, हालांकि अंतिम संस्कार को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें :
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…