नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी अदालत ने आज मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बड़ा फैसला दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि अब मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव ओबीसी आरक्षण के साथ होंगे. कोर्ट ने ये आदेश पिछड़ा कल्याण आयोग की दूसरी रिपोर्ट के आधार पर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि एक सप्ताह के भीतर ही आरक्षण की स्थिति तय करके राज्य सरकार चुनावी प्रक्रिया शुरू करे।
सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद मध्य प्रदेश सरकार और प्रदेश भाजपा ने इसे अपनी जीत बताया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये सत्य की जीत हुई है. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हम ओबीसी आरक्षण के साथ निकाय चुनाव चाहते है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ओबीसी आरक्षण के खिलाफ हर संभव प्रयास किया. कांग्रेस ने पाप किया है. वो इसे रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक चले गए. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के लोग खुशी मना रहे थे कि अब ओबीसी आरक्षण के बिना ही चुनाव होगा. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि वो सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते है।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ ने हमेशा ओबीसी आरक्षण के खिलाफ षड़यंत्र रचा. वे कभी ओबीसी समुदाय का हित नहीं चाहते थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव रोकने के लिए बहुत कोशिश की।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री केआरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट में इसे लेकर सही स्थिति नहीं रखी गई. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ओबीसी को हकीकत में केवल 14 फीसदी ही आरक्षण मिलेगा. जबकि प्रदेश में इस वर्ग की आबादी करीब 56 फीसदी है. मध्य प्रदेश सरकार इस लेकर सही स्थिति कोर्ट में नहीं रख पाई. कमलनाथ ने आगे कहा कि बीजेपी ने ओबीसी वर्ग के साथ घोर अन्याय किया है।
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…
कानपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया…
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…