पणजी। बीजेपी नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट हत्या मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है। गोवा सरकार ने सोनाली मर्डर केस की जांच को अब सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है। बता दें कि इससे पहले सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा फोगाट ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर केस की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की थी।
सोनाली फोगाट की कथित हत्या की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग को लेकर महिला नेता के परिवार ने 11 सितंबर, रविवार को हिसार के जाट धर्मशाला में सुबह 10 बजे खाप पंचायत बुलाई थी। जहां पर खाप पंचायत ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को सोनाली केस में 23 सितंबर तक सीबीआई को जांच सौंपने का अल्टीमेटम दिया था।
महापंचायत प्रवक्ता संदीप भारती ने कहा था कि 24 सितंबर को हिसार में फिर से बैठक बुलाई जाएगी, और तब 50 सदस्यीय प्रतिनिधमंडल एसपी से मिलकर यशोधरा की सुरक्षा के लिए मांग रखेगा। इसके बाद हम तय धरना व अन्य बातों पर विचार करेंगे, वहीं प्रवक्ता ने इस दौरान यह भी कहा था कि सरकार ध्यान रखे कि आदमपुर उपचुनाव जल्द होने वाले हैं, बता दें प्रवक्ता की इस बात को सीधे तौर पर धमकी के रूप में देखा जा रहा था।
गौरतलब है कि सोनाली की बेटी यशोधरा फोगाट का कहना था कि हमने मामले में सीबीआई जांच की मांग की था। लेकिन इस दिशा में कोई सुनवाई नहीं हो रही और मुझे सुरक्षा भी नहीं दी गई है। मैं अपने परिवार के साथ हूं, लेकिन मुझे और मेरे परिवार को सुरक्षा की जरूरत है, पर हमें कोई सुरक्षा नहीं दी जा रही।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…