Advertisement

Pakistan: सुप्रीम कोर्ट से इमरान खान को बड़ा झटका, याचिका पर जताई आपत्ति

नई दिल्ली: मंगलवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI के अध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद पूरे पकिस्तान का माहौल गरमाया हुआ है. देश भर में धारा 144 लगा दी गई है जहां इमरान खान के समर्थक उनकी गिरफ्तारी को लेकर देश भर में विरोध कर रहे हैं. तोशाखाना मामले में दोषी करार दिए जाने […]

Advertisement
Pakistan: सुप्रीम कोर्ट से इमरान खान को बड़ा झटका, याचिका पर जताई आपत्ति
  • May 10, 2023 4:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: मंगलवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI के अध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद पूरे पकिस्तान का माहौल गरमाया हुआ है. देश भर में धारा 144 लगा दी गई है जहां इमरान खान के समर्थक उनकी गिरफ्तारी को लेकर देश भर में विरोध कर रहे हैं. तोशाखाना मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट से भी बड़ा झटका लगा है.

याचिका की प्रमाणिकता पर आपत्ति

दरअसल मंगलवार को इमरान खान ने अपनी गिरफ्तारी पर इस्लामाबाद HC के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. इमरान खान की गिरफ्तारी को वैध घोषित करने वाली इस्लामाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया गया था. इसपर सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को बड़ा झटका दिया है. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान की याचिका पर आपत्ति जताई है. जहां SC ने याचिका की प्रमाणिकता को लेकर आपत्ति जताई है.

तोशाखाना मामले में दोषी करार

इस समय पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI पार्टी के प्रमुख इमरान खान की गिरफ्तारी के विरोध में पूरा पाकिस्तान जल रहा है. इमरान की गिरफ्तारी के विरोध में समर्थकों ने पाकिस्तान के कई शहरों को आग के हवाले कर दिया है. लेकिन इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जहां मंगलवार को गिरफ्तार अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार हुए इमरान खान को तोशाखाना मामले में दोषी ठहराया गया है. कोर्ट ने तोशाखाना मामले में इमरान खान के खिलाफ आरोप तय किए हैं. इस्लामाबाद एडिशनल सेशन कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाया है.

क्या बोले इमरान खान?

सुनवाई के दौरान इमरान खान ने SC से कहा कि ‘मुझे डर है कि कहीं मुझे भी मकसूद चपरासी की तरह मार नहीं दिया जाए. वे लोग एक तरह का इंजेक्शन लगाते हैं और फिर इंसान की धीरे-धीरे मौत हो जाती है.’ दरअसल पाकिस्तान शहबाज़ शरीफ और उनके परिवार के खिलाफ चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्य गवाह मकसूद चपरासी की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हो गई थी. इसी को लेकर इमरान खान ने दावा किया था कि मकसूद चपरासी को शरीफ के परिवार ने ड्रग्स देकर मारा है. इसके बाद इस साजिश भरी हत्या को कार्डियक अरेस्ट का रूप दे दिया है.

यह भी पढ़ें-

बुरे फंसे कश्मीर के नाम पर धमकाने वाले बिलावल भुट्टो, पाकिस्तान को देनी पड़ी सफाई

पाकिस्तान को विश्व कप जिताने वाले और पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार

Advertisement