पणजी: आम आदमी पार्टी को गोवा में बड़ा झटका लगा है. पार्टी की नवनियुक्त प्रदेश उपाध्याक्ष प्रतिमा कोतिन्हो ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने निजी और पेशवर कारण का हवाला देते हुए पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है. बता दें कि इससे पहले मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने प्रतिमा को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया था.
प्रतिमा कोतिन्हो ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भेजे अपने इस्तीफे में लिखा है कि उन्होंने किसी जल्दबाजी में यह फैसला नहीं लिया है. अपने निजी और पेशेवर लक्ष्य पर काफी विचार करने के बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देना का निर्णय लिया है. इसके साथ ही इस्तीफे में प्रतिमा ने लिखा है कि यह उनके लिए नयी मंजिल तलाशने का समय है.
प्रतिमा कोतिन्हो ने अपने इस्तीफे में आगे लिखा है कि यह फैसला मेरी दीर्घकालिक आकांक्षाओं के अनुरूप है. मैं एक साहसी और निडर महिला हूं. मैं गोवा व गोवावासियों की बड़े पैमाने पर मदद करने के लिए अपने तरीके से कार्य करती रहूंगी. फिलहाल यही मेरी सबसे पहली प्राथमिकता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनता का काम करने के लिए उन्हें किसी पार्टी के टैग की जरूरत नहीं है.
बता दें कि प्रतिमा कोतिन्हो के पार्टी छोड़ने के फैसले से गोवा की आम आदमी पार्टी के नेता हैरान हैं. आप गोवा प्रमुख अमित पालेकर ने कोतिन्हो के इस फैसले पर आश्चर्य व्यक्त किया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि प्रतिमा ने मंगलवार रात फोन कर प्रदेश उपाध्यक्ष की अपनी नियुक्ति पर आभार प्रकट किया था. पार्टी में आपसी कलह के सवाल पर पालेकर ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. गौरतलब है कि प्रतिमा कोतिन्हो साल 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं थी.
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…
बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने…