भोपाल। कांग्रेस ने आज से मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अपने प्रचार अभियान की शुरूआत कर दी. पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जबलपुर के ग्वारी घाट पर मां नर्मदा की पूजा-अर्चना कर कांग्रेस के चुनाव प्रचार की शुरूआत की. इस दौरान गोल बाजार शहीद स्मारक पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने एक बड़ा ऐलान भी किया. प्रियंका गांधी ने कहा कि अगर आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जीत मिलती है और हमारी सरकार बनती है तो हम राज्य में पुरानी पेंशन योजना को लागू करेंगे. बता दें कि इससे पहले हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में भी कांग्रेस ये वादा कर चुकी है, दोनों ही राज्यों के चुनाव में पार्टी भारी बहुमत से जीत मिली थी.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में बीते 220 महीने में 225 घोटाले हुए हैं. पिछले 18 सालों से मध्य प्रदेश के साथ गलत हो रहा है. बता दें कि 2018 से 2020 के बीच के कांग्रेस सरकार के 15 महीनों को छोड़ दें तो साल 2005 से राज्य में लगातार भारतीय जनता पार्टी की सत्ता में काबिज है. हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में मिली बंपर जीत से उत्साहित कांग्रेस पार्टी अब मध्य प्रदेश में सत्ता में वापसी के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है.
इससे पहले प्रियंका गांधी ने अपने दौरे के दौरान जबलपुर के ग्वारी घाट पर नर्मदा की पूजा की और महाआरती में भी शामिल हुईं. महाआरती में हिस्सा लेने के बाद प्रियंका सड़क मार्ग के जरिए रक्तदान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शंकराचार्य चौक भी पहुंची. बता दें कि यह रक्तदान कार्यक्रम कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित किया गया है. रक्तदान कार्यक्रम में शामिल होने के बाद प्रियंका रानी दुर्गावती की प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने भंवरताल गार्डन पहुंचीं.
मध्य प्रदेश: जबलपुर पहुंचीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, ग्वारी घाट पर की नर्मदा की पूजा
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…