Russia Ukraine War: नई दिल्ली, रूसी सेना के ताबड़तोड़ हमले (Russia Ukraine War) का पिछले 22 दिनों से डटकर सामना कर रहे यूक्रेन को अमेरिका ने बड़ी मदद देने का ऐलान किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को यूक्रेन का साथ देने के लिए 800 मिलियन डॉलर की सुरक्षा सहायता देने का ऐलान […]
नई दिल्ली, रूसी सेना के ताबड़तोड़ हमले (Russia Ukraine War) का पिछले 22 दिनों से डटकर सामना कर रहे यूक्रेन को अमेरिका ने बड़ी मदद देने का ऐलान किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को यूक्रेन का साथ देने के लिए 800 मिलियन डॉलर की सुरक्षा सहायता देने का ऐलान किया. इस सुरक्षा पैकेज में यूक्रेन को एंटी एयरक्रॉफ्ट सिस्टम जैसे खतरनाक हथियार देने की भी बात कही है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में मीडिया से बात करते हुये बताया कि यूक्रेन के मिलने वाले इस नए सहायता पैकेज में 9000 एंटी ऑर्मर सिस्टम, 800 एंटी-एयरक्रॉप्ट सिस्टम, 7000 छोटे हथियारों, ड्रोन और ग्रेनेड लॉन्चर जैसे हथियारों से भरा जखीरा शामिल होगा. बाइडेन ने अपने संबोधन में कहा कि हम यूक्रेन को मुश्किल दिनों में लड़ने और खुद की रक्षा करने के लिए हथियार देने जा रहे है. अमेरिकी राष्ट्रपति के इस ऐलान के बाद अब माना जा रहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध जल्द समाप्त नहीं होगा.
गौरतलब है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिकी संसद में दिए अपने भाषण में मदद की अपील करते हुए कहा था कि रूसी सेना से के हमले से यूक्रेन को बचाने के लिए हमें सैन्य मदद की जरूरत है. जेलेंस्की ने अमेरिका के लोगों को पर्ल हार्बर और 11 सितंबर 2001 के आतंकवादी हमले की भी याद दिलाई थी. यूक्रेन के राष्ट्रपति की इस अपील के बाद ही बाइडेन ने सैन्य मदद को बढ़ाने का ऐलान किया है.
रूसी सेना के आक्रमण का सामना कर रहे यूक्रेन की सहायता करने के लिए यूरोपीय नेताओं से बात करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अगले हफ्ते यूरोप की यात्रा पर जाएंगे. इस यात्रा की जानकारी व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी जेन साकी ने मंगलवार को दी. बताया जा रहा है कि इस दौरे में बाइडेन नाटो नेताओं से ब्रसेल्स में 24 मार्च को मुलाकात करेंगे. उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी पिछले हफ्ते रोमानिया और पोलैंड के पूर्वी हिस्से में यात्रा की थी।