Advertisement
  • होम
  • top news
  • Chhattisgarh: राहुल से मिले भूपेश बघेल-टीएस सिंह देव, मुख्यमंत्री बदलने की तैयारी!

Chhattisgarh: राहुल से मिले भूपेश बघेल-टीएस सिंह देव, मुख्यमंत्री बदलने की तैयारी!

मुख्यमंत्री पद के लिए भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव की ढाई ढाई साल मुख्यमंत्री बने रहने की बात हुई थी, जिसमे से बघेल सरकार ने अपने ढाई साल काट लिए हैं अब मुख्यमंत्री की बदली को लेकर आज भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव ने राहुल गाँधी से मुलाकात की.

Advertisement
Bhupesh baghel and TS singh
  • August 24, 2021 10:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

छत्तीसगढ़. पंजाब कांग्रेस विवाद अभी शांत हुआ भी नहीं था कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विवाद ने तूल पकड़ लिया. बात इतनी बढ़ गई है कि पार्टी में दरार आ गई है. मुख्यमंत्री पद के लिए भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव की ढाई ढाई साल मुख्यमंत्री बने रहने की बात हुई थी, जिसमे से बघेल सरकार ने अपने ढाई साल काट लिए हैं अब मुख्यमंत्री की बदली को लेकर आज भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव ने राहुल गाँधी से मुलाकात की.

पार्टी में आई दरार

2018 में जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार में आई थी तब दो मुख्यमंत्रियों के होने की बात हुई थी. भूपेश बघेल और टीएस सिंह का नाम सामने आया था, जिसमे यह तय किया गया था कि दोनों ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री का शासनकाल पूरा करेंगे. अब बघेल शासन को ढाई साल पूरे हो गए हैं जिस वजह से टीएस सिंह देव के साशन को लेकर पार्टी में तकरार चल रही है. अब इस तकरार की सुलह के लिए भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव ने आज राहुल गाँधी से मुलाक़ात की. जब भूपेश बघेल से इस मुलाक़ात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ” राहुल गाँधी से मिले बहुत समय हो गया है, मुझे सिर्फ बैठक की जानकारी है, मुझे और कोई जानकारी नहीं है.” टीएस सिंह देव से मुलाकात पर पूछने पर भूपेश बघेल ने कहा कि, “मुझे उनकी कोई जानकारी नहीं है.”

Tags

Advertisement