नई दिल्ली: राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा आज श्रीनगर में पूरी हो गई. यह यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और 12 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों से होते हुए गुजरी. 3 हजार 570 किलोमीटर लंबी इस पदयात्रा ने बेजान पड़ी कांग्रेस में जान फूंकने का काम किया है. इस दौरान […]
नई दिल्ली: राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा आज श्रीनगर में पूरी हो गई. यह यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और 12 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों से होते हुए गुजरी. 3 हजार 570 किलोमीटर लंबी इस पदयात्रा ने बेजान पड़ी कांग्रेस में जान फूंकने का काम किया है.
इस दौरान कई बार ऐसी तस्वीरें सामने आईं जिसकी चर्चा देश भर में रही. आज हम आपको उन्हीं तस्वीरों में से कुछ यादगार तस्वीरें दिखाना चाहते हैं जिन्हें लेकर राहुल गाँधी की यह यात्रा काफी चर्चा में रही.
पहली तस्वीर भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे दिन की है जब उनकी यह यात्रा कन्याकुमारी में थी. बता दें, यह यात्रा तिरुवनंतपुरम (केरल), कोच्चि (केरल), नीलंबुर (केरल), मैसूर (कर्नाटक), बेल्लारी (कर्नाटक), रायचुर (कर्नाटक), विकराबाद (तेलंगाना), नांदेड़ (महाराष्ट्र), जलगांव जामोद (महाराष्ट्र), इंदौर (मध्य प्रदेश), कोटा (राजस्थान), दौसा (राजस्थान), अलवर (राजस्थान), बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश), दिल्ली, अम्बाला (हरियाणा), पठानकोट (पंजाब), जम्मू (जम्मू-कश्मीर) और श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) से सिलसिलेवार होकर गुजरी है.
यह तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल रही जिसमें राहुल गांधी बारिश में भीगते हुए अपना भाषण पूरा कर रहे हैं.
बता दें, राहुल गाँधी ने अपनी इस यात्रा में 275 से ज्यादा वॉकिंग इंटरेक्शन और 100 से ज्यादा सिटिंग इंटरेक्शन किए हैं.
कर्नाटक के मंड्या में जब सोनिया गाँधी राहुल गाँधी की इस यात्रा में शामिल हुई थीं तो पदयात्रा के दौरान उनका एक फीता खुल गया था. तब राहुल गाँधी ने खुद झुककर इसे बांधा था.
जब राहुल गाँधी की यात्रा मध्य प्रदेश के इंदौर तो इस दौरान एक जगह मोदी-मोदी के नारे लगने लगे. तब राहुल गाँधी ने जनता की ओर फ्लाइंग किस दी और वह आगे बढ़ गए. इसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ.
भारत जोड़ो यात्रा जब पंजाब में थी तब पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सिद्धू भी राहुल गाँधी के साथ दिखे.
इस दौरान राहुल गाँधी की कई तस्वीरें सामने आईं जिसमें वह सफ़ेद टी-शर्ट पहने नजर आए. सर्दी में भी सिर्फ टी-शर्ट पहनकर उन्होंने सबका ध्यान खींचा.
यात्रा के कई मौकों पर राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी को भी साथ देखा गया. दोनों की कई तस्वीरें सामने आईं जो वायरल हुईं.
यात्रा के 95वें दिन राहुल गांधी कोटा में कोटा-लालसोत हाइवे पर बैलगाड़ी से यात्रा करते भी नज़र आए. इस दौरान उनके साथ कई किसान भी दिखें.
आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन भी 14 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए. राहुल गांधी और रघुराम राजन ने इस दौरान आपसी बातचीत भी की.
राजस्थान के दौसा में भारत जोड़ो यात्रा जब पहुंची थी, तो राहुल गांधी एक किसान के घर पर रुके. उन्होंने यहां घास काटने वाली मशीन पर हाथ आजमाया।
पिछले महीने ये यात्रा जब दिल्ली पहुंची थी, तो इसमें साउथ सिनेमा के सुपरस्टार और मक्कल निधि मय्यम के अध्यक्ष कमल हासन भी शामिल हुए थे.
मध्य प्रदेश के खरगौन में ये तस्वीर ली गई थी. उस समय ओलंपिक मेडलिस्ट बॉक्सर विजेंदर सिंह भी यात्रा में कदम से कदम मिलाने पहुंचे थे.
दौसा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में फिल्ममेकर आनंद पटवर्धन और सिमंतिनी धुरू भी दिखाई दिए.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार