पंजाब पहुंची भारत जोड़ो यात्रा, टीशर्ट और केसरिया पगड़ी में दिखे Rahul Gandhi

चंडीगढ़ : राहुल गाँधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा इस समय अपने अंतिम चरण में है. इस यात्रा की शुरुआत कन्याकुमारी से हुई थी जो अब पंजाब पहुँच गई है. इस दौरान पंजाब में यात्रा शुरू करने से पहले राहुल गांधी अमृतसर के श्रीहरमंदिर साहिब में माथा टेकने पहुंचे. हालांकि इस दौरान कांग्रेस सांसद […]

Advertisement
पंजाब पहुंची भारत जोड़ो यात्रा, टीशर्ट और केसरिया पगड़ी में दिखे Rahul Gandhi

Riya Kumari

  • January 10, 2023 6:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चंडीगढ़ : राहुल गाँधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा इस समय अपने अंतिम चरण में है. इस यात्रा की शुरुआत कन्याकुमारी से हुई थी जो अब पंजाब पहुँच गई है. इस दौरान पंजाब में यात्रा शुरू करने से पहले राहुल गांधी अमृतसर के श्रीहरमंदिर साहिब में माथा टेकने पहुंचे. हालांकि इस दौरान कांग्रेस सांसद दुर्ग्याणा मंदिर नहीं गए. इसके बाद अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में राहुल गाँधी ने माथा टेका. जहां उन्हें टीशर्ट के साथ केसरिया रंग की पगड़ी में देखा गया.

केसरिया पगड़ी में टेका माथा

श्री हरमंदिर साहिब पहुंचने से पहले राहुल गाँधी का यह अलग लुक काफी चर्चा में रहा. दरअसल यात्रा शुरू करने से पहले राहुल गाँधी अमृतसर के होटल रेडिसन ब्लू पहुंचे थे. इस दौरान कोंग्रेसी नेताओं ने राहुल गांधी को सिखों की तरह केसरिया पगड़ी पहनाई. बता दें, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू कश्मीर में ख़त्म होने जा रहे है. श्री हरमंदिर साहिब में राहुल गांधी ने कुछ देर बैठकर गुरबाणी का कीर्तन भी सुना. इस दौरान राहुल गांधी अकाल तख्त साहिब के अंदर नहीं गए थे.

राहुल का फोकस

भारत जोड़ो यात्रा यूपी में उस गढ़ से ही गुजरी थी जहां किसान आंदोलन की शुरुआत हुई थी. इस दौरान उनकी यह यात्रा पश्चिमी यूपी में कुल ढाई दिन रही जहां यात्रा ने कुल तीन जिले गाजियाबाद, बागपत और शामली में कदम रखा. दूसरी ओर राहुल गाँधी जब हरियाणा पहुंचे तो उनका ये रुट मैप बड़े ही रणनीतिक तरीके से तैयार किया गया था. जिसमें उनका गोकस किसानों के गढ़ पर रहा. इस दौरान उन्होंने किसान नेता और किसान आंदोलन के प्रमुख राकेश टिकैत से भी मुलाकात की थी.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement