बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में विपक्षी नेताओं का डिनर हुआ. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी इस डिनर को होस्ट किया. डिनर में 20 से अधिक दलों के नेता शामिल हुए, जिसमें ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, लालू यादव, अखिलेश यादव और एमके स्टालिन शामिल हैं. डिनर के बाद कल यानी 18 जुलाई को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक विपक्षी नेताओं की महाबैठक होगी, जिसमें अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को कैसे हराया जाए इसकी रणनीति बनाई जाएगी.
Opposition leaders' dinner meeting gets underway in Karnataka's Bengaluru pic.twitter.com/HENPkecg1g
— ANI (@ANI) July 17, 2023
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार 18 जुलाई को बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की महाबैठक में शामिल होंगे. एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने आज मीडिया से बात करते हुए यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि शरद पवार कल यानी मंगलवार को बेंगलुरु जाएंगे. बता दें कि महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में हुई टूट के बाद जारी सियासी घमासान को देखते हुए संभावना जताई जा रही थी कि शायद शरद पवार बेंगलुरु की बैठक में शामिल ना हो. हालांकि, आज महाराष्ट्र एनसीपी अध्यक्ष जयंत पाटिल ने इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया.
कल सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक 26 विपक्षी पार्टियों की बैठक होगी. बताया जा रहा है कि इस बैठक में तीन प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हो सकती है, जिसमें लोकसभा चुनाव में विपक्षी पार्टियों का गठबंधन, सीट शेयरिंग और UPA का नया नाम शामिल है. बता दें कि इससे पहले 23 जून की बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की पहली महाबैठक हुई थी, जिसमें 17 दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया था.
बता दें कि कल बेंगलुरु में होने वाली महाबैठक से पहले विपक्षी एकता को बड़ा झटका लगा है. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस पार्टी से गठबंधन से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा है कि बंगाल में सत्ताधारी टीएमसी और लेफ्ट के बीच गठबंधन की किसी प्रकार की संभावना नहीं है. येचुरी ने कहा कि वाम दल और कांग्रेस मिलकर राज्य में बीजेपी और टीएमसी दोनों से मुकाबला करेंगे.
कल होने वाली NDA की बैठक में शामिल होंगे 38 दल, जेपी नड्डा ने दी जानकारी