बेंगलुरु: केंद्रीय अपराध शाखा यानी CCB ने बुधवार को बेंगलुरु से देशद्रोही गतिविधियों में शामिल होने के शक में पांच आतंकवादी संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान जुनैद, सोहेल, उमर और दो अन्य के तौर पर की गई है जिनके पास से मोबाइल फोन अन्य सामान भी जब्त किया गया है. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार बेंगलुरु से सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) ने पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान बतौर सैयद सुहेल, उमर, जनिद, मुदासिर और जाहिद हुई है. आशंका है कि आतंकियों के इस गुट ने बेंगलुरु में धमाका करने की योजना बनाई थी.
जानकारी के अनुसार जिन पांचों संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है वह सभी 2017 में हुई हत्या के आरोपी थे. ये सभी परप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में थे. बताया जा रहा है कि जेल के अंदर इन सभी की मुलाकात हुई और ये संपर्क में आए. CCB के अनुसार गिरफ्तार किए गए सभी लोगों के पास से विस्फोटक सामग्री जब्त की गई है.
गौरतलब है कि 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में इन कांग्रेस की अध्यक्षता में विपक्षी दलों की महाबैठक का आयोजन किया गया था. इस दो दिवसीय बैठक में 26 दलों के मुखिया शामिल हुए थे. ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से बेंगलुरु से पांच संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी चिंता का विषय है.
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…