नई दिल्ली: कर्नाटक चुनाव के बाद कांग्रेस राज्य में सत्ता में तो आ गई लेकिन मुख्यमंत्री सिर का ताज किसके सिर पर सजेगा ये अभी भी मंथन का विषय बना हुआ है. हालांकि पार्टी आलाकमान की कई मीटिंग्स के बाद तस्वीर कुछ-कुछ साफ़ होती नज़र आ रही है जहां बताया जा रहा है कि कांग्रेस हाईकमान ने पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को सीएम का पद देने का फैसला किया है. इसी रेस में सिद्धारमैया के साथ भागने वाले डीके शिवकुमार को इस फैसले से बड़ा झटका लग सकता है. हालांकि अभी कुछ भी अधिकारिक रूप से स्पष्ट नहीं हुआ है.
इसी बीच खबर आ रही है कि डीके शिवकुमार ने आलाकमान से डिप्टी सीएम का पद मंजूर ना होने की बात कही है. दरअसल खबर आई थी कि कांग्रेस कर्नाटक में सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री का पद देना चाहती है लेकिन डीके शिवकुमार की झोली भी खाली नहीं जाएगी. यदि सिद्धारमैया सीएम बनते हैं तो उन्हें डिप्टी सीएम के पद के साथ-साथ कई मुख्य मंत्रालय की पावर भी मिल सकती है. लेकिन बताया जा रहा है कि डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम पद के लिए साफ मना कर दिया है.
गौरतलब है कि पार्टी आलाकमान ने शिवकुमार और सिद्धारमैया की दावेदारी को देखते हुए ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर भी चर्चा की थी. इसी को लेकर डीके शिवकुमार ने शर्त जाहिर कर दी है कि यदि ऐसा समझौता होता है तो उन्हें पहले ढाई साल का कार्यकाल दिया जाए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शिवकुमार ने मांग की है कि उन्हें या तो पहला कार्यकाल दिया जाए नहीं तो उन्हें कुछ भी नहीं चाहिए.
कर्नाटक में सीएम को लेकर मंथन जारी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीएम की गुत्थी सुलझाने में लगे हुए है. 16 मई से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार दिल्ली में जमे हुए है. 16 मई को डीके शिवकुमार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की और अब अपने भाई के आवास पर पहुंचे है. इसी बीच कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि आने वाले 48 से 72 घंटे में सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया बनने जा रहे है. इसी बीच डीके शिवकुमार ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
हमने कांग्रेस को बहुत कुछ दिया, कर्नाटक में होना चाहिए मुस्लिम डिप्टी सीएम: सुन्नी वक्फ बोर्ड
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, अमित शाह ने डॉ अंबेडकर को लेकर कांग्रेस की…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविचंद्रन अश्विन की कुल संपत्ति 16 मिलियन डॉलर यानी करीब 132…
तेजसिंह जैतावत ने अपनी बेटी के विवाह में दहेज और टीका की प्रथा को खत्म…
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको ने अपने दो नए बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Poco M7 Pro 5G…
सर्दियों में ठंड से बचने और सेहतमंद रहने के लिए आहार में कुछ विशेष अनाज…