Advertisement

RSS हो या कोई और… बैन लगाने पर संकोच नहीं- कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे का बड़ा बयान

बेंगलुरु। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे ने बड़ा बयान दिया है. प्रियांक ने राज्य में सांप्रदायिक घृणा फैलाने वाले संगठनों को चेतावनी दी है. उन्होंने बुधवार को कहा कि अगर किसी धार्मिक या राजनीतिक संगठन ने कर्नाटक में शांति को बाधित करने, सांप्रदायिक घृणा फैलाने या राज्य को बदनाम करने की कोशिश […]

Advertisement
RSS हो या कोई और… बैन लगाने पर संकोच नहीं- कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे का बड़ा बयान
  • May 25, 2023 9:39 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे ने बड़ा बयान दिया है. प्रियांक ने राज्य में सांप्रदायिक घृणा फैलाने वाले संगठनों को चेतावनी दी है. उन्होंने बुधवार को कहा कि अगर किसी धार्मिक या राजनीतिक संगठन ने कर्नाटक में शांति को बाधित करने, सांप्रदायिक घृणा फैलाने या राज्य को बदनाम करने की कोशिश की तो हमारी सरकार उससे सख्ती से निपटेगी. प्रियांक खड़गे ने कहा कि हम उन संगठनों पर बैन लगाने में संकोच नहीं करेंगे, फिर चाहे वो आरएसएस हो या कोई और संस्था.

BJP सरकार के फैसलों को संशोधित किया जाएगा

मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा कि हमारी सरकार उन सभी कानूनों और आदेशों को वापस लेगी, जिससे राज्य की आर्थिक प्रगति और समृद्धि को बाधा पहुंचती है और जो कर्नाटक के लोगों के हितों के खिलाफ हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने कुछ प्रमुख व्यक्तियों की जयंती मनाने का फैसला किया था, लेकिन अन्य को छोड़ दिया था. सिर्फ जयंती ही नहीं, पूर्ववर्ती सरकार के सभी आदेश, चाहे वो पाठ्यपुस्तकों से संबंधित, गोहत्या-रोधी या धर्मांतरण-रोधी कानून क्यों ना हों, हम उन सभी को संशोधित किया जाएगा.

कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में किया था वादा

बता दें कि, इससे पहले कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाले संगठनों पर बैन लगाने की बात कही थी. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि अगर वो राज्य की सत्ता में आती है तो बजरंग दल और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया जैसे संगठनों पर कार्रवाई करेगी. कर्नाटक में सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी बीते दिनों कहा था कि पुलिस को अपराध को धर्म के चश्मे से नहीं देखना चाहिए. बेंगलुरु में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान ये बात कही थी.

कर्नाटक: सिद्धारमैया ने ली CM पद की शपथ, डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम और 8 अन्य विधायक बने मंत्री

कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी

Advertisement