मुंबई। गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर देश में बवाल जारी है। दिल्ली, हैदराबाद और कोलकाता में स्क्रीनिंग को लेकर हंगामे के बाद अब यह विवाद मुंबई पहुंच गया है। मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज में आज स्क्रीनिंग का ऐलान किया गया है। हालांकि बताया जा रहा है कि संस्थान की तरफ से इसकी अनुमति नहीं दी गई है।
जानकारी के मुताबिक टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज में पढ़ने वाले छात्रों के एक समूह प्रोग्रेसिव स्टूडेंट फोरम (पीएसएफ) ने प्रबंधन ने कैंपस में बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की इजाजत मांगी थी, लेकिन प्रबंधन ने अनुमति देने से साफ इनकार कर दिया। जिसके बाद इजाजत नहीं मिलने के बावजूद पीएसएफ ने 28 जनवरी को शाम 7 बजे डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की घोषणा कर दी। फोरम ने कहा है कि प्रबंधन की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद हम कैंपस में डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग करेंगे।
डॉक्यूमेंट्री प्रसारित करने के खिलाफ टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज ने कड़ा रुख दिखाया है। संस्थान ने कैंपस के अंदर बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग न किए जाने को लेकर एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में कहा गया है कि कैंपस के अंदर ऐसी किसी भी स्क्रीनिंग और सभा की अनुमति नहीं है जो शैक्षणिक माहौल को खराब करें और उसकी शांति को खतरे में डाले। यदि कोई भी छात्र इस प्रकार की गतिविधि में शामिल पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि, बीबीसी ने साल 2002 में गुजरात में हुए दंगों को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज बनाई है। इंडिया: द मोदी क्वेश्चन नाम की इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर देश भर में विवाद शुरू हो गया है। केंद्र सरकार ने इस डॉक्यूमेंट्री को दुर्भावनापूर्ण बताते हुए इस पर प्रतिबंध लगा दिया है। बैन के बावजूद कई विपक्षी दल इस डॉक्यूमेंट्री की स्पेशल स्क्रीनिंग करवा रहे हैं। देश के विश्वविद्यालयों में भी बीबीसी की इस डॉक्यूमेंट्री को प्रसारित करने की कोशिश की जा रही है। इसे लेकर दिल्ली यूनिवर्सिटी, हैदराबाद यूनिवर्सिटी और कोलकाता के एक विश्वविद्यालय में विवाद हो चुका है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…