मुंबई/नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद सुरेश उर्फ बालू धानोरकर का आज निधन हो गया है. 48 साल के धानोरकर का दिल्ली के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां आज सुबह इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. बालू धानोरकर महाराष्ट्र से एकमात्र कांग्रेसी सांसद थे. 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने चंद्रपुर सीट से […]
मुंबई/नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद सुरेश उर्फ बालू धानोरकर का आज निधन हो गया है. 48 साल के धानोरकर का दिल्ली के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां आज सुबह इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. बालू धानोरकर महाराष्ट्र से एकमात्र कांग्रेसी सांसद थे. 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने चंद्रपुर सीट से जीत दर्ज की थी.
बताया जा रहा है कि उन्हें किडनी से जुड़ी बीमारी थी. पहले उनका इलाज नागपुर में चल रहा था, लेकिन दो दिन पहले ही हालत बिगड़ने पर कांग्रेस सांसद को एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाया गया था. पिछले दो दिनों से बालू धानोरकर वेंटीलेटर पर थे, इस बीच आज रात करीब 12 बजे उनका निधन हो गया.
Congress Chandrapur MP Balu Dhanorkar passes away at Delhi's Medanta Hospital, says Maharashtra Congress spokesperson Atul Londhe
— ANI (@ANI) May 30, 2023
बता दें कि बालू धानोरकर के पिता नारायण धानोरकल का चार दिन पहले निधन हो गया था. कांग्रेस सांसद अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे. इस बीच पिता-पुत्र के निधन से धानोरकर परिवार पर दुखों पर पहाड़ टूट गया है. बालू अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे छोड़कर गए हैं. उनकी पत्नी महाराष्ट्र विधानसभा की सदस्य हैं. जानकारी के मुताबिक आज दोपहर उनके पार्थिव देह को दिल्ली से नागपुर ले जाया जाएगा. इसके बाद कल यानी 31 मई को उनका वाणी-वरोरा बाईपास मार्ग पर स्थित मोक्षधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.