Advertisement
  • होम
  • top news
  • बालासोर ट्रेन हादसाः जिला अस्पताल पहुंचे अश्विनी वैष्णव और धर्मेंद्र प्रधान, घायलों से की मुलाकात

बालासोर ट्रेन हादसाः जिला अस्पताल पहुंचे अश्विनी वैष्णव और धर्मेंद्र प्रधान, घायलों से की मुलाकात

भुवनेश्वर। ओडिशा के बालोसर में हुए ट्रेन हादसे में 238 लोगों का मौत हो चुकी है, जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए बालासोर और उसके आसपास के इलाकों में स्थित अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र […]

Advertisement
बालासोर ट्रेन हादसाः जिला अस्पताल पहुंचे अश्विनी वैष्णव और धर्मेंद्र प्रधान, घायलों से की मुलाकात
  • June 3, 2023 1:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भुवनेश्वर। ओडिशा के बालोसर में हुए ट्रेन हादसे में 238 लोगों का मौत हो चुकी है, जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए बालासोर और उसके आसपास के इलाकों में स्थित अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बालासोर के जिला अस्पताल पहुंचे हैं, यहां उन्होंने हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की है. इससे कुछ ही देर पहले राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी बालासोर अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना था.

7 NDRF, 5 ODRAF की टीमें रेस्क्यू में जुटीं

ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया है कि 7 NDRF (नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी), 5 ODRAF (ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स) और 24 फायर सर्विस यूनिट और स्थानीय पुलिस राहत-बचाव कार्य में जुटी है. बता दें कि यह हादसा कल शाम करीब 7 बजे बालासोर के बहनागा बाजार स्टेशन के पास हुआ, जब कोलकाता से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस और यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस डिरेल हो गई. इसके बाद कोरोमंडल ट्रेन एक मालगाड़ी से जा टकराई.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्या कहा?

हादसे का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जिनके परिवार के सदस्यों की इस हादसे में मृत्यु हो गई, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. उन्हें सरकार हर संभव मदद करेगी. रेलवे ने कल ही मुआवजे का ऐलान कर दिया था, जांच कमेटी का भी गठन किया गया है. रेलवे, NDRF, SDRF की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई. फिलहाल हमारा ध्यान बचाव कार्य पर है. राहत और बचाव कार्य खत्म होने के बाद ही बहाली का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले से ही बहाली के लिए मशीनें तैनात हैं.

कैसे हुआ इतना भीषण हादसा?

यह हादसा कल शाम करीब 7 बजे बालासोर के बहानगा बाजार स्टेशन के पास हुआ, जब कोलकाता से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस और यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस डिरेल हो गई. इसके बाद कोरोमंडल ट्रेन एक मालगाड़ी से जा टकराई. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, पहले यशंवतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस डिरेल हुई और इसके कुछ डिब्बे दूसरी पटरी पर पलट गए और वे दूसरी तरफ से आ रही शामीमार-चेन्नई कोरमंडल से टकरा गए. इसके बाद कोरोमंडल ट्रेन के भी कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए और दूसरे ट्रैक पर मालगाड़ी से टकरा गए. कुछ डिब्बे तो मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गए.

ओडिशा ट्रेन हादसे की जांच करेगा ये अफसर, रेल मंत्री से इस्तीफे की हो रही मांग

Advertisement