नई दिल्ली। पहलवान बजरंग पूनिया ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की नार्को टेस्ट कराने वाली चुनौती को स्वीकार कर लिया है. पूनिया ने कहा है कि अगर फेडरेशन के घोटाले गिनने हैं तो हम सभी पहलवान नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि जिन लड़कियों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, वे भी नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं. इसके साथ ही पूनिया ने कोच जितेंद्र, धीरेंद्र और विनोद तोमर का भी नार्को टेस्ट कराने की मांग की है.
इससे पहले रविवार को बृजभूषण शरण सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर कहा था कि वे नार्को टेस्ट, पॉलीग्राफी टेस्ट या लाइ डिटेक्टर टेस्ट करवाने के लिए तैयार हैं, लेकिन उनकी शर्त है कि उनके साथ पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का भी टेस्ट होना चाहिए. बीजेपी सांसद ने आगे कहा था कि अगर दोनों पहलवान नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं तो वह भी इसके लिए तैयार हैं.
बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह लगातार अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बता रहे हैं. इससे पहले उन्होंने लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि अगर पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोप सही साबित हुए तो वे फांसी पर लटक जाएंगे. उन्होंने कहा था कि जो भी लोग मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं, वे मुंह के बल गिर चुके हैं. बीजेपी सांसद ने कहा था कि पहलवानों के सारे आरोप ‘गुड टच और बैड टच’ के हैं. ये सारे आरोप किसी बंद कमरे के नहीं, बल्कि किसी बड़े हॉल में टच करने के हैं.
गौरतलब है कि, सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद दिल्ली पुलिस ने बीते दिनों बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया था. कुश्ती संघ अध्यक्ष के ऊपर आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों ने कुछ दिन पहले धारा 164 के तहत अपना बयान भी दर्ज कराया है. उधर दिल्ली पुलिस बृजभूषण से पूछताछ भी कर चुकी है. पिछले करीब एक महीने से दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवान बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पहलवानों के इस विरोध-प्रदर्शन को किसानों और खाप का भी समर्थन मिल चुका है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…