लखनऊ। रामपुर से विधायक और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान आज लखनऊ में होने वाली सपा विधानमंडल दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे। जानकारी के मुताबिक आजम के साथ ही उनके बेटे और स्वार विधानसभा से विधायक अब्दुल्लाह आजम भी बैठक में शामिल नहीं होंगे।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में स्थित पार्टी के मुख्यालय पर विधायक दल की बैठक बुलाई है। सोमवार को विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है। इसीलिए इस बैठक को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और जसवंतनगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव ने भी सपा विधानमंडल की बैठक से किनारा कर लिया है. इससे पहले भी शिवपाल मार्च में हुई सपा विधायक दल की बैठक में नहीं गए थे। जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उन्हें बैठक का न्योता नहीं मिला था।
बता दें कि सीतापुर जेल से छूटने के बाद आजम खान ने कहा था कि लंबे अरसे जेल में रहने के दौरान प्रदेश की राजनीति में क्या क्या हुआ, इसका मुझे नहीं पता है। रामपुर विधायक ने आगे कहा कि उनकी भी कुछ मजबूरियां रही होंगी. उसके लिए मुझे कोई शिकवा-शिकायत नहीं है। अब हम भी सोचेंगे कि हमारी नीयत, वफादारी, मेहनत में कहां कमी रह गई. जिसकी वजह से हम घृणा के पात्र बन गए।
गौरतलब है कि लगभग 27 माह बाद सीतापुर जेल में रहने के बाद अपने गृह जिले पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा नेता आजम खान ने कहा था कि उनकी तबाहियों में उनके अपनों का बहुत बड़ा योगदान है। रामपुर विधायक ने कहा था कि मेरी तबाहियों में मेरे अपने लोगों का बड़ा योगदान है। अब मालिक से दुआ है कि उनकों सदबुद्धि आये।
यह पढ़े-
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 73 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उन्होंने सोमवार…
मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल में बिजली गिरने के साथ…
अतुल सुभाष के पिता ने रविवार को अपने बेटे को "परेशान" करने वालों के लिए…