Ayodhya: मंदिर के गर्भगृह में विराजमान रामलला की पहली संपूर्ण तस्वीर आई सामने

अयोध्या/नई दिल्ली: अयोध्या में निर्माणधीन मंदिर के गर्भगृह में विराजमान रामलला के चेहरे वाली एक संपूर्ण तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में रामलला की पूरी छवि स्पष्ट नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि यह तस्वीर मूर्ति के निर्माण के दौरान की है. हालांकि बृहस्पतिवार (18 जनवरी) को जब रामलला को गर्भगृह में स्थापित किया गया था, उस वक्त उनकी प्रतिमा पर कपड़े की पट्टी लिपटी थी. इसके बाद आज यानी शुक्रवार को भी जो गर्भगृह से तस्वीर सामने आई है, उसमें भी रामलला के आंखों पर पट्टी बंधी हुई है. बता दें कि इस मूर्ति को कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाया है.

22 जनवरी को खुलेगी आंखों की पट्टी

बता दें कि 5 साल के रामलला की मूर्ति के चारों ओर आभामंडल बनाया गया है. जिसमें सनातन धर्म के चिह्न बने हैं. जैसे-शंख, ओम आदि. वहीं, रामलला के सिर के पीछे सूर्य की प्रतिमा उकेरी गई है. दाहिने हाथ से रामलला आशीर्वाद दे रहे हैं. जबकि बाएं हाथ से भगवान धनुष पकड़ेंगे. 22 जनवरी को रामलला की आंखों से पट्‌टी खोली जाएगी. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला को सोने की सलाई से काजल लगाएंगे. फिर उन्हें शीशा दिखाएंगे.

(रामलला की संपूर्ण तस्वीर)

प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर

बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में निर्माणधीन मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. जिसे लेकर राम नगरी में तैयारियां जोरो पर हैं. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत कई राजनेता और गणमान्य लोग शामिल होंगे. इसके साथ ही देशभर से 4000 साधु-संत भी इसमें हिस्सा लेंगे.

दीवाली की तरह मनाएं- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियों को लेकर बीते दिनों सभी मंत्रियों से फीडबैक लिया. इसके साथ ही उन्होंने मंत्रियों से प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीवाली जैसा उत्सव मनाने के लिए कहा है. मंत्रियों से कहा गया है कि वे 22 जनवरी को अपने घरों में दीपक प्रज्ज्वलन करें और गरीब लोगों को खाना खिलाएं. इसके साथ ही सभी सांसदों से कहा गया है कि वे 22 जनवरी के बाद अपने संसदीय क्षेत्रों के लोगों को ट्रेनों के जरिए अयोध्या के लिए रवाना करें.

यह भी पढ़ें-

पीएम मोदी ने जारी किया राम मंदिर का डाक टिकट, 20 से अधिक देशों के टिकट शामिल

Tags

ayodhya newsayodhya ram templeFirst Picture of RamlalaPran Pratistha of Ram TempleRam Mandir News
विज्ञापन