नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं. इस बीच आज उन्होंने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष उद्योगपतियों से मुलाकात की है. इस मुलाकात में प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई उद्योगपतियों को भारत में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया.
पीएम मोदी से मुलाकात करने वाले उद्योगपतियों में फोर्टेस्क्यु फ्युचर इंडस्ट्रीज के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन डॉ. एंड्रयू फॉरेस्ट, हैनकॉक प्रोस्पेक्टिंग की एग्जीक्यूटिव चेयरमैन जीना रिनेहार्ट और ऑस्ट्रेलिया सुपर के सीईओ पॉल श्रोडर शामिल रहे.
ऑस्ट्रेलियाई उद्योगपतियों से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें भारत में निवेश की संभावनाओं के बारे में बताया. पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में निवेश के लिहाज से भारत सबसे बेहतर जगह है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष उद्योगपतियों से भारत के विकास में सहयोगी बनने की अपील की.
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद हैनकॉक प्रोसपेक्टिंग की एग्जीक्यूटिव चेयरमैन जीना रिनेहार्ट ने कहा कि यह मुलाकात काफी उत्साहजनक रही. ऑस्ट्रेलिया और भारत में काफी संभावनाएं हैं. बीते पांच सालों में पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था बढ़कर 3.5 ट्रिलियन डॉलर की हो गई है और इसके अगले 25 सालों में बढ़कर 32 ट्रिलियन डॉलर होने का अनुमान है. इसका मतलब साफ है कि भारत में भविष्य में ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं. ऑस्ट्रेलिया को भारत के साथ अपने संबंधों को और मजबूत करने के लिए काफी मेहनत करने की जरूरत है.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…