नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं. इस बीच आज उन्होंने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष उद्योगपतियों से मुलाकात की है. इस मुलाकात में प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई उद्योगपतियों को भारत में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया. पीएम मोदी से मुलाकात करने वाले उद्योगपतियों में फोर्टेस्क्यु फ्युचर इंडस्ट्रीज के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन […]
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं. इस बीच आज उन्होंने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष उद्योगपतियों से मुलाकात की है. इस मुलाकात में प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई उद्योगपतियों को भारत में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया.
पीएम मोदी से मुलाकात करने वाले उद्योगपतियों में फोर्टेस्क्यु फ्युचर इंडस्ट्रीज के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन डॉ. एंड्रयू फॉरेस्ट, हैनकॉक प्रोस्पेक्टिंग की एग्जीक्यूटिव चेयरमैन जीना रिनेहार्ट और ऑस्ट्रेलिया सुपर के सीईओ पॉल श्रोडर शामिल रहे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi meets Paul Schroder, CEO of Australian Super, in Sydney pic.twitter.com/N1iVohs9St
— ANI (@ANI) May 23, 2023
ऑस्ट्रेलियाई उद्योगपतियों से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें भारत में निवेश की संभावनाओं के बारे में बताया. पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में निवेश के लिहाज से भारत सबसे बेहतर जगह है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष उद्योगपतियों से भारत के विकास में सहयोगी बनने की अपील की.
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद हैनकॉक प्रोसपेक्टिंग की एग्जीक्यूटिव चेयरमैन जीना रिनेहार्ट ने कहा कि यह मुलाकात काफी उत्साहजनक रही. ऑस्ट्रेलिया और भारत में काफी संभावनाएं हैं. बीते पांच सालों में पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था बढ़कर 3.5 ट्रिलियन डॉलर की हो गई है और इसके अगले 25 सालों में बढ़कर 32 ट्रिलियन डॉलर होने का अनुमान है. इसका मतलब साफ है कि भारत में भविष्य में ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं. ऑस्ट्रेलिया को भारत के साथ अपने संबंधों को और मजबूत करने के लिए काफी मेहनत करने की जरूरत है.
#WATCH | "It was very interesting, it was actually exciting. The potential for our two countries is huge…In the last less than 5 years under Modi, your economy has grown to 3.5 trillion (USD) and the plan for the next 25 years is to grow to 32 trillion (USD). So, the growth… pic.twitter.com/2n5VUY11Mm
— ANI (@ANI) May 23, 2023