Attack on Owaisi: ओवैसी पर हमला करने वाले आरोपियों ने बताई हमले की वजह

Attack on Owaisi: उत्तर प्रदेश, Attack on Owaisi: बीते दिन मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर हमले के मामले में पुलिस ने कई खुलासे किए हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास से जब्त की गई दोनों पिस्टल मेड इन इंडिया है, ओवैसी पर हमला करने वाले सचिन ने कुछ दिन […]

Advertisement
Attack on Owaisi: ओवैसी पर हमला करने वाले आरोपियों ने बताई हमले की वजह

Aanchal Pandey

  • February 4, 2022 4:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Attack on Owaisi:

उत्तर प्रदेश, Attack on Owaisi: बीते दिन मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर हमले के मामले में पुलिस ने कई खुलासे किए हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास से जब्त की गई दोनों पिस्टल मेड इन इंडिया है, ओवैसी पर हमला करने वाले सचिन ने कुछ दिन पहले ही हथियार ख़रीदे थे, अब पुलिस हथियार बेचने वाले की गिरफ्तारी की फ़िराक में है.

आरोपी ने बताई हमले की वजह

ओवैसी पर हमला करने वाले आरोपी सचिन ने पूछताछ में बताया कि वह ओवैसी और उसके भाई की स्पीच से बेहद नाराज था. दोनों आरोपियों का कहना है कि उन्हें लगता है कि ओवैसी और उनके भाई उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. पूछताछ ने बाद पुलिस ने जानकारी दी कि दोनों हमलावर वैचारिक रूप से बेहद कट्टर हैं.

एक आरोपी ने खुद ही किया सरेंडर

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले के इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है तो दूसरे ने खुद गाजियाबाद थाने में खुद सरेंडर कर दिया.

हमले के विरोध में प्रदर्शन

ओवैसी पर हुए हमले के विरोध में पार्टी के सदस्य शुक्रवार को देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान डीएम या आयुक्त को ज्ञापन देकर मामले की तत्परता से जांच की मांग की जा रही है.

ओवैसी ने खुद दी थी हमले की जानकारी

खुद पर हुए जानलेवा हमले की जानकारी AIMIM चीफ ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए साझा की थी, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर अचनाक 3-4 लोगों ने मेरी गाड़ी पर कई राउंड फायरिंग की और फिर वे हथियार छोड़कर वहां से फरार हो गए. फायरिंग की वजह से मेरी गाड़ी पंक्चर हो गई लेकिन अब में दूसरी गाडी से रवाना हो गया हूँ. उन्होंने आगे लिखा कि हम सब महफूज हैं. अलहमदु’ लिलाह.’

 

यह भी पढ़ें:

Corona update: देश में दम तोड़ता कोरोना लेकिन बढ़ रहे मौत के आंकड़े

Advertisement